mahakumb

राजस्थान संकट : कांग्रेस का गहलोत के 3 करीबियों पर 'एक्शन', कारण बताओ नोटिस जारी

Edited By Yaspal,Updated: 27 Sep, 2022 09:41 PM

rajasthan crisis congress s  action  on 3 close friends of gehlot

कांग्रेस की राजस्थान इकाई में पैदा हुए संकट के बीच पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने मंगलवार को राजस्थान के मंत्रियों शांति धारीवाल और महेश जोशी तथा विधायक धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया

नई दिल्लीः कांग्रेस की राजस्थान इकाई में पैदा हुए संकट के बीच पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने मंगलवार को राजस्थान के मंत्रियों शांति धारीवाल और महेश जोशी तथा विधायक धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की समिति ने राजस्थान के तीनों नेताओं को 10 दिन के भीतर यह जवाब देने के लिए कहा है कि गंभीर अनुशासनहीनता के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

इससे पहले पार्टी पर्यवेक्षकों ने ‘घोर अनुशासनहीनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी तीनों नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की थी। सूत्रों ने बताया कि दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन ने सोनिया गांधी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री गहलोत का उल्लेख नहीं किया है। हालांकि, उनके समर्थक विधायकों की ओर से आधिकारिक विधायक दल की बैठक से इतर एक बैठक करने को अनुशासनहीनता करार दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!