mahakumb

रात से गायब बेटा,पिता ने  सुबह पानी की टैंकी खोली तो दिखी 'जिगर के टुकड़े' की लाश...सौतेली मां ने उतारा मौत के घाट

Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Feb, 2024 10:55 AM

rajasthan deeg district 14 year old child deid body  water tank

राजस्थान के डीग जिले में एक 14 वर्षीय बच्चे का शव घर के अंदर स्थित पानी के टैंक में मिलने से उश समयहड़कंप मच गया जब बच्चे के पिता ने शव देखा।  बच्चे के पिता का आरोप है कि बच्चे की सौतेली मां ने बच्चे की हत्या करके शव को पानी के टैंक में डाल दिया है।

नेशनल डेस्क: राजस्थान के डीग जिले में एक 14 वर्षीय बच्चे का शव घर के अंदर स्थित पानी के टैंक में मिलने से उश समयहड़कंप मच गया जब बच्चे के पिता ने शव देखा।  बच्चे के पिता का आरोप है कि बच्चे की सौतेली मां ने बच्चे की हत्या करके शव को पानी के टैंक में डाल दिया है।

 बेटे की तलाश कर रहे पिता की नजर जब टैंक में पड़ी तो वह सन्न रह गया। दीवान सिंह (पिता) तुरंत यश (बेटे) को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि  शिकायत मिलने पर ही  क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार यश गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी में पढ़ता था वह केल 1 साल का था। बिते शनिवार दोपहर भी लगभग 12 बजे यश ने अपने पिता को फोन कर कहा कि वह गोवर्धन की परिक्रमा देने जा रहा है इसलिए परिजनों ने रात में यश की तलाश नहीं की कि वह परिक्रमा देने गया है लेकिन आज सुबह उसका शव पानी के टैंक में मिला। 

बता दें कि  दिवान सिंह की पहली पत्नी देवेंद्री की मृत्यु वर्ष 2016 में हो गई थी. यश पहली पत्नी देवेंद्री का बेटा था. दीवान सिंह ने दूसरी शादी वर्ष 2021 में रामा देवी से की थी. रामा देवी का व्यवहार  यश के प्रति ठीक नहीं था जब बेटा गायब था तब उसकी सौतेली मां भी गायब थी। 

 सदर थाना के सब इन्स्पेक्टर जगदीश बाबू ने बताया कि सूचना पर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां यश के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है मृतक के ताऊ रवि करन ने आरोप लगाया है कि यस की हत्या उसकी सौतेली मां ने की है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!