Edited By Yaspal,Updated: 12 Aug, 2024 05:42 PM
राजस्थान के जयपुर के कानोता बांध में डूबे पांच युवकों के शव रविवार रात को पानी से निकाल लिए गए। पुलिस उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बांध में डूबे सभी पांच युवकों के शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए
जयपुरः राजस्थान के जयपुर के कानोता बांध में डूबे पांच युवकों के शव रविवार रात को पानी से निकाल लिए गए। पुलिस उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बांध में डूबे सभी पांच युवकों के शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने बचाव अभियान के बाद देर रात पांचों युवकों के शवों को बांध से निकाल लिया।
उल्लेखनीय है कि रविवार को छह युवक कानोता बांध पर पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान नहाने के दौरान एक युवक का पैर पाल पर फिसल गया और वह बांध में गिर गया। इस दौरान अन्य पांच युवक भी बांध के पानी के तेज बहाव में बह गये, लेकिन इनमें से एक सुरक्षित बाहर निकल आया। पुलिस के अनुसार, बांध में डूबे युवकों की पहचान हर्ष नागौरा (20), विनय मीणा (22), विवेक माहोर (22), अजय माहोर (23) और हरकेश मीणा (24) के रूप में की गई है।