mahakumb

राजस्थान: 8वें दिन भी बोरवेल में फंसी रही बच्ची, 170 फीट की सुरंग में चट्टान बन रही बाधा

Edited By Radhika,Updated: 30 Dec, 2024 01:26 PM

rajasthan girl remains trapped in borewell even on 8th day

राजस्थान में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए चल रहा बचाव अभियान आठवें दिन भी जारी है। बारिश के कारण हुई देरी और चट्टानी इलाके के कारण खुदाई में कठिनाई के कारण अधिकारीयों को  चेतना को बचाने के समय लग रहा है।

नेशनल डेस्क:  राजस्थान में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए चल रहा बचाव अभियान आठवें दिन भी जारी है। बारिश के कारण हुई देरी और चट्टानी इलाके के कारण खुदाई में कठिनाई के कारण अधिकारीयों को  चेतना को बचाने के समय लग रहा है।

PunjabKesari

NDRF और अन्य आपदा प्रबंधन कर्मियों के साथ सुरंग बना ली गई है। लेकिन पांच फीट की सुरंग खोदने के बाद भी बचाव दल बोरवेल तक नहीं पहुंच पाया। सेना के जवानों और NDRF कर्मियों लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। चेतना बोरवेल में 150 फीट की गहराई पर फंसी हुई है। उसे बचाने के लिए 10 फीट दूर 170 फीट लंबी सुरंग खोदी गई है। सूत्रों के मुताबिक चेतना तक पहुंचने के लिए आठ फीट एल आकार की पाइप बनाने में भी काफी समय लग रहा है।

ये खबर भी पढ़ें- बालाजीपुरम में भागवत कथा करने वाले कथावाचक को मिलेगी 1 करोड़ दक्षिणा 

NDRF अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि बचाव दल के बाहर आने तक वे सुरंग के नीचे की स्थितियों के बारे में कोई भी सही जानकारी नहीं दे सकते। वहीं सिंह आश्वस्त किया कि टीम बच्चे को सुरक्षित निकालने के काफी करीब है और खुदाई सही दिशा में हो रही है। अधिकारी ने आगे बताया कि ठोस चट्टान की मौजूदगी के कारण खुदाई में कुछ दिक्कतें आईं। इन दिक्कतों से बचने के लिए वे बेहतरीन उपकरणों की मदद ले रहे हैं।  

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!