Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Dec, 2024 03:29 PM
राजस्थान के झालावाड़ जिले के जैताखेड़ी गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों के आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के झालावाड़ जिले के जैताखेड़ी गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों के आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया, ऐसे लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं।
जानें क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले दो वर्षीय बालक का गला घोटा, उसके बाद दंपति नागु सिंह एवं उसकी पत्नी संतोष और एक सात वर्षीय बालक युवराज ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के पीछे की वजह पैतृक जमीन को लेकर चला आ रहा पारिवारिक गृरक्लेश माना जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पति नाथू सिंह जमीन को बेचना चाहता था लेकिन उसके ससुराल वाले मना कर रहे थे और इसे लेकर गृहक्लेश चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक का बयान
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर का बयान भी सामने आया है। रिचा तोमर ने कहा, ''गंगधार क्षेत्र के जेताखेड़ी गांव निवासी नाथू सिंह पुत्र शिव सिंह उसकी पत्नी संतोष और एक 7 वर्षीय युवराज और उसका 2 वर्षीय छोटा भाई एक साथ रहते थे। परिवार के बीच पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी गृहक्लेश के चलते नाथू सिंह उसकी पत्नी ने पहले छोटे लड़के की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में पति-पत्नी और सात वर्षीय बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।''
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हमारी कई टीमें घटनास्थल पर जांच कर रही है। घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा का बाजार गर्म है। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू पर करीबी से जांच कर रही है। पूछताछ के बाद ही असली जानकारी सामने आ पाएगी।