Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Oct, 2022 12:39 PM
![rajnath singh reached the darshan of bhagwan badrinath](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_10image_12_39_001548283rajnathsingh-ll.jpg)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के दो दिवसीय भ्रमण के अंतिम दिन बुधवार को सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ विजयादशमी त्योहार मनाने के पश्चात बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए।
नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के दो दिवसीय भ्रमण के अंतिम दिन बुधवार को सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ विजयादशमी त्योहार मनाने के पश्चात बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए। राजनाथ सिंह के भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के दौरान श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय तथा मंदिर उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी श्वेता चौबे, एसडीएम कुमकुम जोशी ने उनकी अगवानी की।
इस दौरान, राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह ने भी बद्रीनाथ मंदिर के गुजराती भवन में रक्षामंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद थे। उन्होंने रक्षा मंत्री का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।