Edited By Radhika,Updated: 03 Dec, 2024 05:13 PM
योग गुरु बाबा रामदेव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे गधी का दूध निकाल कर पी रहे हैं और इसके फायदे गिनवा रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। रामदेव ने गधी के दूध को सुपरफूड बताया है।
नेशनल डेस्क: योग गुरु बाबा रामदेव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे गधी का दूध निकाल कर पी रहे हैं और इसके फायदे गिनवा रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। रामदेव ने गधी के दूध को सुपरफूड बताया है।
<
>
बाबा रामदेव ने बताया कि गधी का दूध अन्य जानवरों के दूध से अधिक पौष्टिक होता है। इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर भी मौजूद थे। उन्होंने ने भी इस बात की पुष्टि की है कि गधी का दूध सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है। यह त्वचा को निखारने के साथ बढ़ रही उम्र के प्रभाव को भी कम करता है।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, गधी के दूध में विटामिन ए, डी, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे सारे पोषक तत्व होते हैं। इससे हड्डियों को मजबूत करने, इम्यून सिस्टम बढ़ाने में मदद मिलती है।