Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Jan, 2025 02:09 PM
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। कालका जी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कों को कालका जी क्षेत्र...
नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। कालका जी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कों को कालका जी क्षेत्र में बना देंगे," जिसका कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है।
बिधूड़ी का बयान और विवाद
रमेश बिधूड़ी ने एक कार्यक्रम में कहा कि लालू यादव ने बिहार की सड़कों को "हेमा मालिनी के गालों जैसी" बनाने का दावा किया था, लेकिन वह अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने आगे कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कालका जी के सुधार कैंप के सामने वाली और अंदर वाली सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे," और यह भी जोड़ा कि जैसे ओखला और संगम विहार में सड़कों का सुधार हुआ है, वैसे ही कालका जी में भी सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा।
कांग्रेस का तीखा पलटवार
रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर कांग्रेस ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे बीजेपी नेताओं की घटिया मानसिकता करार दिया और आरोप लगाया कि यह बयान बीजेपी के नेताओं की असलियत को उजागर करता है। पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह बदतमीज़ी सिर्फ इस घटिया आदमी की मानसिकता नहीं दिखाती, बल्कि इसके मालिकों की असलियत भी सामने लाती है।" उन्होंने इस बयान को बीजेपी के असली चेहरे का प्रतीक बताते हुए इसे शर्मनाक बताया।
सुप्रिया श्रीनेत का महिला विरोधी बयान
कांग्रेस की महिला नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने भी बिधूड़ी के बयान को महिला विरोधी और अपमानजनक बताया। उन्होंने ट्वीट किया, "रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान ना सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि उनकी औरतों के प्रति घिनौनी मानसिकता को भी दर्शाता है।" श्रीनेत ने यह भी कहा कि यह बीजेपी का असली चेहरा है, और सवाल उठाया कि क्या बीजेपी की महिला नेताओं, महिला विकास मंत्री या प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे।
क्या होगा इस बयान का राजनीतिक असर?
रमेश बिधूड़ी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और राजनीतिक हलकों में भी इस पर तीखी बहस छिड़ गई है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के नेता महिलाओं के सम्मान को लेकर अत्यंत निम्न मानसिकता रखते हैं। वहीं बीजेपी की तरफ से इस बयान पर फिलहाल कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह मुद्दा दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक नया मोड़ ला सकता है।