Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Oct, 2024 03:32 PM
![ramleela performance sushil kaushik lord rama](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_15_30_063626826ram-ll.jpg)
रामलीला में प्रस्तुति के दौरान एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पूर्वी दिल्ली के रहने वाले 45 वर्षीय सुशील कौशिक भगवान राम की भूमिका निभा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
नई दिल्ली: रामलीला में प्रस्तुति के दौरान एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पूर्वी दिल्ली के रहने वाले 45 वर्षीय सुशील कौशिक भगवान राम की भूमिका निभा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
सोने और चांदी की सजावट वाली खूबसूरत कांस्य रंग की पोशाक पहने सुशील एक दृश्य का मंचन कर रहे थे जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। जैसा कि कैमरे में देखा गया, वह अपने दाहिने घुटने पर बैठा था, उसकी बाहें खुली हुई थीं। वह उठा, दो कदम चला और अचानक उसे बेचैनी महसूस हुई। अपनी छाती पर हाथ रखकर वह मंच के पीछे की ओर भागा। वह बेहोश हो गए और उन्हें आनंद विहार के कैलाश दीपक अस्पताल ले जाया गया। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
दिवंगत एसके कौशिक के बेटे सुशील कौशिक प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। वह पिछले 32 वर्षों से मंच पर भगवान राम की भूमिका निभा रहे थे। वह अपने किरदार के सारे गाने और डायलॉग खुद ही बोलते थे।