mahakumb

'India's got latent' मामला: रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखर्जी ने National Commission for Women से माफी मांगी

Edited By Radhika,Updated: 07 Mar, 2025 02:18 PM

ranveer allahabadia apoorva mukherjee apologized to the ncw

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने ‘‘इंडियाज गॉट लैटेंट'' पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर National Commission for Women से लिखित में माफी मांगी है।

नेशनल डेस्क: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा ने ‘‘इंडियाज गॉट लैटेंट'' पर की गई अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर National Commission for Women से लिखित में माफी मांगी है। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी और कहा कि ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई उनकी टिप्पणियां ‘‘कतई स्वीकार्य नहीं'' हैं। इलाहाबादिया, मखीजा और शो के निर्माता सौरभ बोथरा एवं तुषार पुजारी गुरुवार को यहां NCW के समक्ष पेश हुए।

सूत्रों के अनुसार दोनों यूट्यूबर्स से कई घंटे तक पूछताछ की गई। रहाटकर ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग अनुचित भाषा के प्रयोग को बर्दाशत नहीं करेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा, अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया-चार लोग आयोग के समक्ष पेश हुए। आयोग अनुचित भाषा के इस्तेमाल को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी टिप्पणियां कतई स्वीकार्य नहीं हैं।'' रहाटकर ने कहा कि इन लोगों ने अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा,‘‘ सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें नोटिस जारी किए गए थे। वे आयोग के समक्ष पेश हुए और गहरा खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी और माफीनामा (लिखित में माफी) दिया है।''

रिपोर्ट के अनुसार इलाहाबादिया ने विशेष रूप से एनसीडब्ल्यू को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में अधिक सावधान रहेंगे। उन्होंने कथित तौर पर पैनल से कहा, ‘‘ यह पहली और आखिरी बार है जब ऐसी गलती हुई है। अब मैं सोच समझ कर सम्मान के साथ महिलाओं के बारे में कुछ बोलूंगा।'' समय रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को ‘‘अश्लील'' करार देते हुए कहा कि उनके ‘‘ दिमाग में गंदगी'' है जो समाज को शर्मसार करती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!