Edited By Radhika,Updated: 14 Feb, 2025 12:28 PM
![ranveer allahabadia knocked on the door of supreme court](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_26_247958246sc-ll.jpg)
रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों काफी चर्चा में है। India got latent शो में अभद्र टिपण्णी को लेकर वे सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
नेशनल डेस्क: रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों काफी चर्चा में है। India got latent शो में अभद्र टिपण्णी को लेकर वे सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसपर कोर्ट ने सुनवाई से मना कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि वे जल्द सुनवाई की मांग पर मौखिक रूप से विचार नहीं करेंगे। जस्टिस संजीव खन्ना ने इलाहाबादिया के वकील से कहा कि पहले वे रजिस्ट्री से संपर्क करें। रणवीर इलाहाबादिया ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है
इलाहाबादिया के वकील डॉ. अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि रणवीर के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हैं। गुवाहाटी पुलिस ने उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने कोर्ट से यह मांग की कि सभी एफआईआर की जांच और सुनवाई एक जगह की जाए ताकि रणवीर को विभिन्न राज्यों में दौड़-भाग नहीं करनी पड़े। बता दें कि महाराष्ट्र और असम समेत कई राज्यों में रणवीर के खिलाफ सामाजिक मर्यादा भंग करने, सार्वजनिक रूप से अश्लील और अमर्यादित टिप्पणियां करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_27_284405343sc-2-.jpg)
यह मामला कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के अश्लील जोक्स से जुड़ा हुआ है, जिसका विरोध हो रहा है। शो के एक एपिसोड में जज पैनल में शामिल रणवीर इलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा ने पैरेंट्स की निजी ज़िंदगी पर भद्दी बातें कही थीं, जिससे बड़ा बवाल मच गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। रणवीर पहले ही माफी मांग चुके हैं, लेकिन विवाद अभी भी जारी है।
विरोध को देखते हुए समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट के उस एपिसोड के साथ-साथ शो के सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पूरी तरह से जांच में मदद करेंगे। इसके अलावा, रणवीर, अपूर्वा और समय ने अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट्स से शो से जुड़ी सारी रील्स हटा दी हैं। इस विरोध का असर यूट्यूबर्स के काम पर भी पड़ा है। जहां समय के कॉमेडी शोज कैंसिल हो रहे हैं, वहीं रणवीर के सेलेब गेस्ट ने भी उनके पॉडकास्ट पर आने से मना कर दिया है।