Edited By Radhika,Updated: 13 Mar, 2025 02:01 PM

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले में नए खुलासे हुए हैं। हाल ही में रान्या ने खुलासा किया है कि यह उनका पहला एक्सपीरियंस था और उन्होंने यूट्यूब से सोने की छड़ें...
नेशनल डेस्क: गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले में नए खुलासे हुए हैं। हाल ही में रान्या ने खुलासा किया है कि यह उनका पहला एक्सपीरियंस था और उन्होंने यूट्यूब से सोने की छड़ें छिपाने का तरीका सीखा था।
रान्या राव ने खोले कई राज-
रान्या ने बताया कि दुबई से बेंगलुरु में सोने की स्मगलिंग करना उनका पहला अनुभव था। सोने को छिपाने के लिए रान्या ने यूट्यूब वीडियो देखकर तरीका सीखा था। रान्या ने कहा कि उसने सोने की छड़ों को एयरपोर्ट के बाथरूम में अपने शरीर से चिपकाया था। उसने क्रेप बैंडेज और कैंची दुबई एयरपोर्ट से खरीदी थी, ताकि वह सोने को छिपा सके। रान्या ने स्वीकार किया कि वह अज्ञात विदेशी कॉल्स से परेशान थी, जो उसे स्मगलिंग करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। रान्या ने कहा कि वह नहीं जानती कि कॉल करने वाला व्यक्ति कौन था, लेकिन उसने बताया कि कॉल करने वाले का उच्चारण अफ्रीकी-अमेरिकी था।

दुबई एयरपोर्ट से बेंगलुरु में स्मगलिंग-
रान्या ने बताया कि उसे दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर जाकर सोना लेने को कहा गया था। वह स्मगलिंग के लिए इस बार पहली बार दुबई से सोने की छड़ों को लेकर बेंगलुरु आई थी। इस पूरे घटनाक्रम में रान्या को कई दिनों से अज्ञात नंबरों से कॉल्स आ रहे थे, जिससे वह परेशान थी।
इस मामले में रान्या राव की गिरफ्तारी और खुलासे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में और क्या नई जानकारी सामने आती है और रान्या राव के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।