mahakumb

Amanatullah Khan की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और यूपी में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस को आशंका- कुछ लोग कर रहे हैं मदद

Edited By Mahima,Updated: 12 Feb, 2025 11:19 AM

rapid raids in delhi rajasthan and up to arrest amanatullah khan

दिल्ली पुलिस ने ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की है। पुलिस पर हमले और वांछित आरोपी शावेज़ को छुड़वाने के आरोप में वह फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उनके मोबाइल का लोकेशन ट्रेस नहीं हो...

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल ने ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक करीब एक दर्जन जगहों पर रेड्स मारी गई हैं, लेकिन अमानतुल्लाह खान का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वह उसे पकड़ने में कामयाब होगी। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से अमानतुल्लाह खान का मोबाइल फोन बंद है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो गया है। पुलिस को इस बात का भी शक है कि कुछ लोग अमानतुल्लाह खान को छिपाने में मदद कर रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और उसे उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।  

विधायक अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस टीम पर हमला करने और उन्हें धमकाने का आरोप है। जामिया नगर में एक घटना के दौरान उन्होंने वांछित आरोपी शावेज़ को पुलिस की हिरासत से छुड़वाया था। पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम शावेज़ को गिरफ्तार करने के लिए जामिया इलाके में गई थी, जहां ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, तो अमानतुल्लाह खान ने अपनी दबंगई दिखाई और पुलिस से कहा, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां आने की?" उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा, "मैं ऐसी पुलिस और कोर्ट को नहीं मानता।" इसके बाद अमानतुल्लाह खान ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी, "यह इलाका हमारा है, यहां से निकल जाओ, वरना जिंदा निकलना मुश्किल होगा।"

आगे उन्होंने कहा, "हमारी आवाज पर इतने लोग इकट्ठे हो जाएंगे कि तुम लोग कहां गए, ये पता भी नहीं चलेगा।" उन्होंने कहा कि कोई गवाह भी नहीं मिलेगा, और वह पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे रहे थे। इसके बाद अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकाया कि वह उनके खिलाफ एक और केस दर्ज होने से डरते नहीं हैं और वह अपने क्षेत्र में पुलिस के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करवाने की धमकी दे रहे थे। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं। FIR में पुलिस ने उन पर संगीन आरोप लगाए हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों से मारपीट, वांछित अपराधी शावेज़ को छुड़वाना और कानून की अवहेलना करना शामिल है। पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है। 

इस मामले में पुलिस को इस बात का भी शक है कि अमानतुल्लाह खान को कुछ लोग छिपाने में मदद कर रहे हैं। पुलिस इन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और छापेमारी का दायरा बढ़ा दिया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस स्थिति में जल्द ही कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। अमानतुल्लाह खान दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं। उनके ऊपर पहले भी कई विवाद उठ चुके हैं, लेकिन यह मामला अधिक गंभीर हो गया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस दबंग विधायक को गिरफ्तार कर पाती है या नहीं। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!