Ration card e-KYC: जल्द बंद हो जाएगा आपका राशन कार्ड, नहीं तो जल्द करवाएं ये काम!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Mar, 2025 01:57 PM

ration card e kyc your ration card will be closed soon

अगर आप राशन कार्ड धारक हैं, तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को e-KYC कराना आवश्यक है। यदि आपने यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं की, तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। सरकार ने इसकी...

नेशनल डेस्क: अगर आप राशन कार्ड धारक हैं, तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को e-KYC कराना आवश्यक है। यदि आपने यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं की, तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। सरकार ने इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च तय की है। इसलिए, अगर आप बिना किसी रुकावट के सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो तुरंत अपना e-KYC पूरा करें।

सरकार क्यों कर रही है e-KYC अनिवार्य?

दिल्ली सरकार इस प्रक्रिया को इसलिए लागू कर रही है ताकि जरूरतमंदों को सही तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। 2013 के बाद से राशन कार्ड धारकों का e-KYC अपडेट नहीं हुआ है, जबकि यह प्रक्रिया हर 5 साल में पूरी होनी चाहिए। इतने सालों में कई लोगों की आर्थिक स्थिति बदल चुकी होगी, कुछ लोग सरकारी नौकरी में आ चुके होंगे, तो कुछ अब इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे में राशन कार्ड सूची को अपडेट करना जरूरी हो गया है ताकि जरूरतमंदों को ही लाभ मिले।

e-KYC न कराने पर हो सकती हैं ये समस्याएं

अगर आपने समय पर e-KYC नहीं कराया, तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है:

  • राशन कार्ड रद्द हो सकता है।

  • राशन मिलने में रुकावट आ सकती है।

  • महिला समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली ₹2500 की सहायता रुक सकती है।

  • आयुष्मान भारत योजना और उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

कैसे करें e-KYC – आसान तरीके!

अब e-KYC कराना बेहद आसान हो गया है। आप इसे दो तरीकों से पूरा कर सकते हैं –

1. मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे करें e-KYC

अगर आप अपने मोबाइल से ही e-KYC करना चाहते हैं, तो ये बेहद आसान है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • 'मेरा KYC और Aadhaar FaceRD' ऐप डाउनलोड करें।

  • ऐप खोलें और अपना राज्य चुनें।

  • लोकेशन वेरिफाई करें।

  • आधार नंबर डालें और OTP व कैप्चा कोड दर्ज करें।

  • आपकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

  • 'Face e-KYC' के विकल्प पर क्लिक करें।

  • कैमरा ऑन होगा, गोल घेरे में अपना चेहरा लाएं और पलक झपकाएं।

  • जैसे ही घेरा हरा होगा, आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

2. राशन की दुकान पर जाकर करें e-KYC

अगर आपको मोबाइल ऐप से दिक्कत हो रही है, तो आप नजदीकी राशन दुकान पर जाकर भी e-KYC करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ ले जाना होगा। वहां मौजूद अधिकारी आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर देंगे।

कैसे चेक करें कि e-KYC हुआ या नहीं?

अगर आपने e-KYC करवा लिया है और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह पूरा हुआ है या नहीं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • 'मेरा KYC' मोबाइल ऐप खोलें।

  • राज्य चुनें और लोकेशन वेरिफाई करें।

  • आधार नंबर डालें और OTP व कैप्चा कोड दर्ज करें।

  • अगर आपके स्टेटस में 'Y' लिखा आ जाता है, तो समझें कि आपका e-KYC पूरा हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!