mahakumb

Ration Card धारकों के लिए जरूरी खबर! e-KYC की आखिरी तारीख 15 मार्च तक बढ़ी, अब घर बैठे करें अपडेट

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Mar, 2025 11:47 AM

ration card holders last date for e kyc extended till march 15

अगर आपके पास राशन कार्ड है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। सरकार ने e-KYC की समय सीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है। पहले यह काम केवल राशन दुकानों पर ई-पॉस मशीन के जरिए होता था लेकिन अब आप घर बैठे ही मोबाइल से e-KYC कर सकते हैं।

नेशनल डेस्क। अगर आपके पास राशन कार्ड है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। सरकार ने e-KYC की समय सीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है। पहले यह काम केवल राशन दुकानों पर ई-पॉस मशीन के जरिए होता था लेकिन अब आप घर बैठे ही मोबाइल से e-KYC कर सकते हैं।

कैसे करें घर बैठे e-KYC?

सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए 'मेरा e-KYC' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से राशन दुकान पर जाए बिना ही आप अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों की e-KYC पूरी कर सकते हैं।

जरूरी ऐप्स जो आपको डाउनलोड करने होंगे:

1️⃣ Aadhaar Face RD Service App (आधार फेस आरडी सेवा ऐप)
2️⃣ Mera e-KYC Mobile App (मेरा e-KYC मोबाइल ऐप)

 

PunjabKesari

 

➤ इन ऐप्स की मदद से आप फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का इस्तेमाल कर तुरंत e-KYC कर सकते हैं।

e-KYC अनिवार्य क्यों की गई है?

सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर राशन (गेंहू, चावल, चीनी आदि) उपलब्ध कराती है लेकिन कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे थे। अब सरकार ने धांधली रोकने के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया है। इससे सिर्फ वास्तविक और पात्र लोगों को ही राशन मिलेगा।

PunjabKesari

 

 

अगर e-KYC नहीं करवाई तो क्या होगा?

➤ राशन मिलना बंद हो सकता है।
➤ नाम सरकारी सूची से हटाया जा सकता है।
➤ सरकार अपात्र लोगों से वसूली करेगी।
➤ अगर स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया तो ब्याज समेत वसूली होगी।

PunjabKesari

 

सरकार ने अपात्र सरकारी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर ली है और उनके वेतन से कटौती का आदेश भी जारी किया गया है। अगर आप पात्र नहीं हैं और फिर भी राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो जल्द ही आपके दरवाजे पर नोटिस आ सकता है।

जल्दी करें e-KYC, वरना बंद हो सकता है राशन

सरकार की इस नई व्यवस्था से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सही तरीके से राशन मिलेगा और धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं करवाई है तो 15 मार्च से पहले इसे पूरा कर लें। आप राशन दुकान या घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए यह काम आसानी से कर सकते हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!