mahakumb

समुद्र के बीच रेव पार्टी: बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे से पूछताछ, NCB ने ऐसे दिया ऑप्रेशन को अंजाम

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Oct, 2021 10:15 AM

rave party in mumbai famous bollywood actor son in custody

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने यहां एक यात्री क्रूज शिप (जहाज) पर शनिवार शाम छापेमारी की, जहां पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था। मुंबई से गोवा जा रहे जहाज में चल रही रेव पार्टी में करीब आठ लोगों के साथ मशहूर बॉलीवुड...

नेशनल डेस्क: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने यहां एक यात्री क्रूज शिप (जहाज) पर शनिवार शाम छापेमारी की, जहां पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था। मुंबई से गोवा जा रहे जहाज में चल रही रेव पार्टी में करीब आठ लोगों के साथ मशहूर बॉलीवुड अभिनेता का बेटा भी हिरासत में लिया गया है। इसकी पुष्टि खुद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने की है, सभी से पूछताछ जारी है। पकड़े गए लोगों में दिल्ली की रहने वाली तीन महिलाएं भी शामिल हैं। महिलाओं को रविवार को मुंबई स्थित एनसीबी ऑफिस लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 

PunjabKesari

छापेमारी में पुलिस के हाथ लगा ये सामान
खबर के मुताबिक छापेमारी में NCB को चार तरह के ड्रग्स कोकीन, हशीश, एमडीएमए व मेफेड्रीन बरामद हुए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जोनल अधिकारी अपनी टीम के साथ क्रूज पर सवार हो गए थे, जैसे ही समुद्र के बीच क्रूज पहुंचा और रेव पार्टी शुरू हुई उसी समय एनसीबी टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों ही पकड़ लिया। पहली बार ही कि एनसीबी ने किसी क्रूज पर छापेमारी कर ऐसी कार्रवाई की है। कहा ये भी जा रहा है कि क्रूज की ओपनिंग हाल ही में हुई थी और कुछ सितारों ने इस दौरान इस पार्टी में परफॉर्म भी किया।  

PunjabKesari

ये सब होना था पार्टी में
क्रूज पर बॉलीवुड, फैशन व बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल थे। फैशन टीवी की ओर से यह पार्टी आयोजित की गई थी। पहले दिन क्रूज पर मियामी स्थित डीजे स्टेन कोलेव के साथ डीजे बुल्जआई, ब्राउनकोट व दीपेश शर्मा की परफॉर्मेंस होनी थी। आइवरी कोस्ट के डीजे राउल के डीजी कोहरा और मोरक्कन कलाकार कायजा के साथ भी एक परफॉर्मेंस होनी थी। इसके बाद शैंपेन ऑल ब्लैक पार्टी भी होनी थी। यह जहाज 4 अक्तूबर को सुबह 10 बजे मुंबई लौटना था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!