mahakumb
budget

सोनिया गांधी के 'POOR LADY' वाले बयान पर रविशंकर प्रसाद बोले- सभी को राष्ट्रपति का सम्मान करना चाहिए

Edited By Radhika,Updated: 03 Feb, 2025 06:32 PM

ravi shankar prasad said everyone should respect the president

संसद में रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी के 'POOR LADY' वाले बयान भड़कते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति संसद के मेंबर हैं और उनका सम्मान सभी को करना चाहिए।

नेशनल डेस्क : संसद में रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी के 'POOR LADY' वाले बयान भड़कते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति संसद के मेंबर हैं और उनका सम्मान सभी को करना चाहिए।  

PunjabKesari

प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी पर गर्व है, जिन्होंने वंचित समाज से आने वाले एक योग्य व्यक्ति को राष्ट्रपति पद पर बैठाया है। राष्ट्रपति का नेतृत्व देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। वहीं प्रसाद ने कांग्रेस पर बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि विपक्ष की एक बड़ी पार्टी की प्रमुख नेता ने कहा "POOR LADY" इसका क्या मतलब है? साथ ही उन्होंने कहा कि विरोध की कोई गरिमा होनी चाहिए।

प्रसाद ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा कि देश के पहले राष्ट्रपति के निधन के समय उन्हें किस तरह सम्मानित किया गया, यह एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद के निधन के बाद, तत्कालीन राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने उनके अंतिम संस्कार में जाने की इच्छा जताई थी, जबकि नेहरू जी ने फंड जुटाने के लिए राजस्थान जाने की योजना बनाई थी। प्रसाद ने इस उदाहरण से राष्ट्रपति के प्रति सम्मान की अहमियत को समझाया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!