Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Mar, 2025 11:16 PM

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि प्रचलन में रहे 2,000 रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट अब बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। अब केवल 6,471 करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट जनता के पास हैं। रिजर्व बैंक ने शनिवार को एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में...
नेशनल डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि प्रचलन में रहे 2,000 रुपये के 98.18 प्रतिशत नोट अब बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। अब केवल 6,471 करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट जनता के पास हैं। रिजर्व बैंक ने शनिवार को एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में जानकारी दी।
RBI ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का ऐलान किया था। उस समय इन नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। अब, 28 फरवरी, 2025 तक यह आंकड़ा घटकर 6,471 करोड़ रुपये रह गया है।
2000 रुपये के नोट जमा करने की प्रक्रिया
आप 7 अक्टूबर, 2023 तक बैंक की शाखाओं में जाकर 2,000 रुपये के नोट बदल सकते थे या जमा कर सकते थे। अब, जिनके पास 2,000 रुपये के नोट हैं, वे इन्हें रिजर्व बैंक के 19-निर्गम कार्यालयों में जमा कर सकते हैं। ये कार्यालय 9 अक्टूबर, 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से 2,000 रुपये के नोटों को उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए स्वीकार कर रहे हैं। इसके साथ ही, लोग डाकघर के जरिए भी 2,000 रुपये के नोट रिजर्व बैंक के कार्यालयों को भेज सकते हैं, जिन्हें बाद में उनके खातों में जमा किया जाएगा।