Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 Nov, 2024 10:10 AM
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरबीआई के अधिकारियों के अनुसार, शक्तिकांत दास को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है...
नेशनल डेस्क. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरबीआई के अधिकारियों के अनुसार, शक्तिकांत दास को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।
आरबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि गवर्नर को एसिडिटी की समस्या महसूस हुई थी, जिसके चलते उन्हें निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। गवर्नर की हालत अब बेहतर है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
इस समय शक्तिकांत दास की सेहत को लेकर कोई गंभीर चिंता नहीं है और वह पूरी तरह से आराम कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनकी स्थिति सामान्य है और अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।