Edited By Pardeep,Updated: 10 Feb, 2025 05:32 AM
![read country s big news in morning news brief](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_02_48_03748285100-ll.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को देश के विद्यार्थियों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा' करेंगे। मोदी प्रति वर्ष परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने के संबंध में चर्चा करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार 10 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित...
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को देश के विद्यार्थियों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा' करेंगे। मोदी प्रति वर्ष परीक्षाओं के समय विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने के संबंध में चर्चा करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार 10 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष प्रदेश से 18 लाख 27 हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने अपना पंजीयन कर सहभागिता की है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/03_51_57237724000.jpg)
उधर,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेंगलुरु में 'एयरो इंडिया' के 15वें संस्करण में भाग लेंगे, जिसमें अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और वैश्विक विमानन उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया जाएगा। 'एयरो इंडिया' को एशिया का सबसे बड़ा एयर शो बताया जा रहा है और इसका आयोजन दक्षिणी शहर के येलहंका स्थित वायुसेना स्टेशन में किया जा रहा है।
राष्ट्रपति मुर्मू रहेंगी प्रयागराज के दौरे पर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को प्रयागराज का दौरा करेंगी और महाकुंभ में पावन संगम में डूबकी लगाएंगी और पूजा अर्चना करेंगी। राष्ट्रपति प्रयागराज की एक दिवसीय यात्रा के दौरान संगम में पवित्र स्नान और पूजा करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू वहां अक्षयवट और हनुमान मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगी तथा डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र भी जाएंगी।
सुप्रीम कोर्ट रोहिंग्या शरणार्थियों के सरकारी स्कूलों में प्रवेश के मुद्दे पर करेगा विचार
उच्चतम न्यायालय राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों को सरकारी स्कूलों और अस्पतालों तक पहुंच प्रदान करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार को निर्देश देने के अनुरोध संबंधी याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा
मणिपुर में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई में जारी खींचतान के बीच, मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को यहां राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने सिंह के साथ-साथ उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया तथा अनुरोध किया कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक वह पद पर बने रहें।
मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद भाजपा कर सकती है सरकार बनाने का दावा
भारतीय जनता पार्टी (वार्ता) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत करने के बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
रांची के पोल्ट्री फार्म में एवियन फ्लू फैलने के बाद 325 पक्षियों को मारा गया
झारखंड में रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के एक पोल्ट्री फार्म में एवियन फ्लू का मामला सामने आने के बाद रविवार को कुल 325 पक्षियों को मार दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाइज भी किया गया है।
कांग्रेस नेता ने ‘आप' की हार के लिए बीआरएस को ठहराया जिम्मेदार
तेलंगाना में कांग्रेस नेता एवं विधायक कदियम श्रीहरि ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की हार में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की महत्वपूर्ण भूमिका बताया है। श्रीहरि ने रविवार को हनुमाकोंडा में मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि ‘आप' को शराब घोटाला और बीआरएस के साथ हाथ मिलाने से हार मिली।