PM मोदी आज झारखंड में दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 10 Nov, 2024 05:31 AM

read the big news of the country in morning news brief

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को चुनावी राज्य झारखंड में एक वृहद रोड शो करने के साथ दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर एक बजे बोकारो में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर 3.15...

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को चुनावी राज्य झारखंड में एक वृहद रोड शो करने के साथ दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर एक बजे बोकारो में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद दोपहर 3.15 बजे गुमला में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे। फिर वह रांची में एक वृहद रोड शो करेंगे। 

सीएम योगी फूलपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फुलपुर विधानसभा में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए यहां रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री हनुमानगंज के कोटवा स्थित तिलक इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

त्रिपुरा सरकार आज से पेट्रोल की ‘राशनिंग' शुरू करेगी
त्रिपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने शनिवार को कहा कि सरकार वस्तुओं के समान अनुपात में वितरण की व्यवस्था के तहत 10 नवंबर से पेट्रोल की ‘राशनिंग' शुरू करेगी। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के लुमडिंग और बदरपुर खंड के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण राज्य में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

झारखंड में भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटकाएंगेः अमित शाह
झारखंड के छतरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी जो सरकार यहां चल रही है उसकी जगह बीजेपी सरकार लाएंगे। कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ मिले। आलमगीर मंत्री के पीए के घर से 30 करोड़ मिले। ये पैसा किसका है, ये पैसा जनता का है। जिन्होनें भ्रष्टाचार किया है उनको उल्टा लटकाने का काम करेंगे।

महाराष्ट्र चुनावः मराठा, दलित और अल्पसंख्यकों का एक साथ होना जरूरी- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हमारी पार्टी का रुख यह है कि आज के महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात को देखते हुए मराठा, दलित और अल्पसंख्यकों का एक साथ होना जरूरी है।” 

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, विजय अभियान जारी रखने उतरेगा भारत 
संजू सैमसन अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे लेकिन भारत को अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके अपना विजय अभियान जारी रखना है तो उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। सैमसन ने डरबन में खेले गए पहले मैच में 50 गेंद पर 107 रन की शानदार पारी खेली थी जिससे भारत ने यह मैच 61 रन से जीता। 

पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा, सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के निकट सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे पटरी से उतर गए। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एसईआर के प्रवक्ता ओमप्रकाश चरण ने कहा, ‘‘कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में साप्ताहिक विशेष ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'' 

CM आतिशी ने किया बड़ा ऐलान, 10 हजार बस मार्शल्स को फिर से मिलेगा रोजगार
दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने शनिवार को बताया कि लगभग 10,000 सिविल डिफेंस वालंटियर्स (CDVs), जिन्हें पिछले साल बस मार्शल के रूप में हटाया गया था, अगले सप्ताह से फिर से चार महीने के लिए काम पर लौटेंगे। ये वालंटियर्स विभिन्न एंटी-पॉल्यूशन उपायों को लागू करेंगे। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!