न्यायमूर्ति संजीव खन्ना 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में लेंगे शपथ...वायनाड में आज राहुल-प्रियंका का रोड शो, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 11 Nov, 2024 05:28 AM

read the big news of the country in morning news brief

चुनावी बॉण्ड योजना को खत्म करने और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे उच्चतम न्यायालय के कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना सोमवार को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे।

नेशनल डेस्कः चुनावी बॉण्ड योजना को खत्म करने और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जैसे उच्चतम न्यायालय के कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना सोमवार को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूर्वाह्न 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी। 
PunjabKesari
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल दौरे पर रहेंगे, जहां वो वायनाड और कोझिकोड में प्रियंका गांधी के साथ एक रोड शो करेंगे। वायनाड में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है।

PM मोदी स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में लेंगे भाग  
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात के वडताल स्थित स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे और इस अवसर पर वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे। 

मैदानी इलाकों में छाने लगा कोहरा, पहाड़ों में बारिश-बर्फ के आसार 
हिमाचल प्रदेश भर में मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बिलासपुर और मंडी में जलाशय वाले क्षेत्रों में कोहरे की चेतावनी जारी की है। उधर, राज्य के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 11 नवंबर को वर्षा व बफर्बारी का पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य में अगले चार-पांच दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। 

सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया में करेगी 3,195 करोड़ रुपये का निवेश 
सिंगापुर एयरलाइंस नवंबर में विस्तारा के विलय के बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया में 3,194.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। इस विलय समझौते की घोषणा 29 नवंबर, 2022 को की गई थी और यह 11 नवंबर, 2024 को पूरा होने जा रहा है। इस विलय की वजह से सिंगापुर एयरलाइंस के पास विस्तारित एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।   

PM मोदी का मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से 11 नवंबर को 12.30 को सीधा संवाद करेंगे और जीत का मंत्र देंने। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत् पाटर्ी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस अभियान के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं को से सीधा चर्चा करके और उन्हें झारखंड विजय के लिए प्रेरित करेंगे। 

झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव के भोंपू आज शाम हो जाएंगे बंद
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि राज्य के प्रथम चरण के 43 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का कार्य सोमवार शाम थम जाएगा। कुमार ने रविवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान होना है, वहां के लिए शाम पांच बजे और जहां शाम चार बजे तक मतदान का समय है वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले सोमवार को चार बजे थम जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ चुनाव कार्य को लेकर वहां गये (जो वहां के वोटर नहीं हैं) राजनीतिक लोगों को वहां से चले जाना होगा। 

Jharkhand Elections: 'एक हैं तो सेफ हैं, OBC को तोड़कर उन्हें बांटना चाहती है कांग्रेस', बोकारो में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को तोड़कर उन्हें छोटी-छोटी जातियों में बांटना चाहती है। उन्होंने झारखंड की जनता को एकजुट रहने का संदेश देते हुए ‘एक हैं तो सेफ (सुरक्षित) हैं' का नारा भी बुलंद किया। राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस ने देश की आजादी के बाद समाज के इस बिखराव का चुनावी फायदा उठाया और केंद्र में सरकारें बनाती रही। 

क्या कोई कांग्रेस नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ बोल सकता है? अमित शाह का उद्धव ठाकरे पर तंज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर वीर सावरकर का "अपमान" करने का आरोप लगाया। उन्होंने शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को चुनौती दी कि वह राहुल गांधी से सावरकर और शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की प्रशंसा करने को कहें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!