Edited By Pardeep,Updated: 29 Nov, 2024 04:32 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर में डीजीपी और आईजी के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर में डीजीपी और आईजी के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम एक दिसंबर की दोपहर तक प्रधानमंत्री ओडिशा में रहेंगे।
वहीं, कांग्रेस कार्यसमिति की 29 नवंबर को बड़ी बैठक होगी। ये बैठक दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। इसमें महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी को मिली हार पर मंथन होगा। साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 16 सीटों पर जीत मिली है।
मणिपुरः आज से खुल जाएंगे सभी स्कूल:हिंसा भड़कने के बाद 16 नवंबर से बंद थे
13 दिनों तक बंद रहने के बाद इम्फाल और जिरीबाम में स्कूल और कॉलेज शुक्रवार को फिर से खुलेंगे। एजुकेशन डायरेक्टरेट ने अपने आदेश में कहा कि प्रभावित जिलों में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी और सेंट्रल स्कूलों में शुक्रवार से कक्षाएं शुरू होंगी।
1984 सिख विरोधी दंगा: अदालत सज्जन कुमार के खिलाफ मामले में सुना सकती है फैसला
दिल्ली की एक अदालत पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 के सिख विरोधी दंगे से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को फैसला सुना सकती है। यह मामला यहां सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो व्यक्तियों की कथित हत्या से संबंधित है।
भुवनेश्वर में आज शुरू होगा डीजीपी सम्मेलन, जम्मू कश्मीर एवं खालिस्तान मुद्दों पर भी होगी चर्चा
पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) का वार्षिक अखिल भारतीय सम्मेलन शुक्रवार को भुवनेश्वर में शुरू होगा, जिसमें आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर और खालिस्तान समर्थक तत्वों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
आईएमसी अध्यक्ष तौकीर रजा खां ने किया आज संभल जाने का ऐलान
अपने बयानों के लिये अक्सर सुर्खियों में रहने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खां ने हाल में संभल शहर में हुई हिंसा के लिये प्रशासन और पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि वह जुमे (शुक्रवार) की नमाज के बाद संभल जाकर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन से मिलेंगे।
ओडिशा बनेगा खेलों का केंद्र : माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य खेलों का केंद्र बनने के लिए तैयार है और इसका ध्यान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने पर होगा।