फडणवीस तीसरी बार लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ...हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट का विस्तार आज, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 05 Dec, 2024 03:21 AM

read the big news of the country in morning news brief

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार समेत दो उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।
PunjabKesari
उधर, 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार होगा। राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल संतोष गंगवार मंत्री पद की शपथ दिलवाएंगे। 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। क्षेत्रीय समीकरण के साथ-साथ सभी वर्ग (जातियों) और महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर अनुभवी नेताओ और युवा जोश वाली समीकरण को धयान में रख कर कैबिनेट बनेगी।

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे भूटान नरेश 
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक बृहस्पतिवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच पहले से ही घनिष्ठ संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाना है।

न्यायमूर्ति मनमोहन की दिल्ली HC से विदाई, SC के न्यायाधीश के तौर पर लेंगे शपथ 
दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन सिंह ने बुधवार के इस पद को छोड़ने के दौरान प्रख्यात लेखक गुलजार की लिखी पंक्तियों ‘‘आने वाला पल जानेवाला है...'' का उल्लेख किया। वह अब उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर अपनी नई यात्रा शुरू करेंगे।

पुलवामा में आतंकियों का हमला, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन; 1 जवान घायल
पुलवामा में आतंकियों ने छुट्टी पर गए एक जवान पर फायरिंग कर दी। भारतीय सेना ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। 

'असम में होटल, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गौमांस खाने पर पाबंदी', CM हिमंत विश्व शर्मा का ऐलान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को घोषणा की कि सरकार ने रेस्तरां, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गोमांस उपभोग पर मौजूदा कानून में संशोधन कर नए प्रावधानों को शामिल करने का निर्णय लिया गया। 

अल्पसंख्यक वोटों के लिए सपा से होड़ में है कांग्रेस: राहुल गांधी के संभल जाने के प्रयास पर बोली भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अधिकारियों को पूर्व सूचना दिए बिना उत्तर प्रदेश के संभल जाने की कोशिश करने के लिए बुधवार को राहुल गांधी की आलोचना की और दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों के लिए हो रही प्रतिस्पर्धा के तहत नेता प्रतिपक्ष ने यह कदम उठाया। 

महंगे हवाई किराए को लेकर केंद्र पर बरसे राघव चड्ढा, बोले- हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक का वादा भूली सरकार
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान हवाई यात्रा से जुड़ी समस्याओं को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उड़ान स्कीम में सस्ते हवाई टिकट देने का जो वादा किया था, वह पूरी तरह से भूल गई है। राघव चड्ढा ने कहा, "वादा था कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में सफर कराएंगे, लेकिन अब स्थिति यह है कि बाटा कंपनी का जूता पहनने वाला भी हवाई टिकट नहीं खरीद पा रहा है।"

   


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!