संविधान पर आज से राज्यसभा में होगी चर्चा की शुरुआत, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 16 Dec, 2024 03:18 AM

read the big news of the country in morning news brief

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी। बीजेपी की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहस की शुरुआत करेंगी।

नेशनल डेस्कः राज्यसभा में संविधान पर चर्चा होगी। बीजेपी की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बहस की शुरुआत करेंगी। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे अपनी बात रखेंगे।

विदेश में तैनाती: वियतनाम तटरक्षक जहाज आज पहुंचेगा कोच्चि 
वियतनाम तटरक्षक जहाज सीएसबी 8005 भारत में चल रही विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में 16 दिसंबर को कोच्चि पहुंचने वाला है, जिसका उद्देश्य दोनों बलों के बीच समुद्री सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाना है।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके ने विदेश मंत्री, एनएसए, वित्त मंत्री से की मुलाकात
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने रविवार को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सार्थक बातचीत की।

महाराष्ट्र में ढाई साल होगा मंत्रियों का कार्यकाल, देना होगा शपथ पत्र 
महाराष्ट्र में काफी दिनों की दुविधा के बाद रविवार को अंतत: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। शपथ समारोह राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में आयोजित किया गया और यह ऐतिहासिक पल है, क्योंकि यह समारोह 30 वर्षों से अधिक समय के बाद नागपुर में आयोजित किया गया। आज यहां 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर फडनवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित भारतीय जनता पार्टी के कई आला नेता उपस्थित थे। 

लोकसभा में वित्तीय कामकाज के बाद पेश किया जाएगा ‘एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक' 
सरकार लोकसभा में वित्तीय अनुदान संबंधी कामकाज पूरा करने के बाद ‘एक राष्ट्र एक चुनाव' से संबंधित विधेयकों को पेश करेगी। इससे पहले, दो विधेयक - संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्यक्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक - सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध थे। 

वजन कम करने के लिए स्कूल में दौड़ रही थी छात्रा, अचानक हार्ट अटैक आने से मौत
11वीं कक्षा की एक छात्रा की स्कूल परिसर के मैदान में दौड़ते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बाबा दीप सिंह पब्लिक स्कूल डेहरा साहिब की छात्रा हरलीन कौर (15) शुक्रवार शाम को स्कूल के मैदान में दौड़ रही थी। उसने माता-पिता की सलाह पर वजन कम करने के लए 14 of 27 दौड़ना शुरू किया था। 

देवेंद्र फडणवीस सरकार का हुआ मंत्रिमंडल विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ
नागपुर स्थित राजभवन में 33 साल बाद रविवार 15 दिसंबर को मंत्रियों की शपथ विधि समारोह हुआ। यहां महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 33 विधायकों को  मंत्री पद  और 6  विधायकों को राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।

किसानों को बड़ी राहत, अब बिना गारंटी 2 लाख तक का लोन मिलेगा
रिजर्व बैंक ने किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी है। पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपए थी। नई सीमा 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। बिना गारंटी का लोन वह होता है, जिसे बैंक किसानों से कोई संपत्ति गिरवी रखे बिना या किसी की जमानत के बिना देता है।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!