Edited By Pardeep,Updated: 12 Feb, 2025 05:32 AM
![read the big news of the country in morning news brief](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_05_30_30718480400-ll.jpg)
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि दो बड़े स्नान बाकी हैं। आज माघ पूर्णिमा का स्नान होना है। लेकिन इस स्नान से पहले और महाकुंभ में भीषण जाम के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। माघी पूर्णिमा पर नया ट्रैफिक प्लान लागू...
नेशनल डेस्कः महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि दो बड़े स्नान बाकी हैं। आज माघ पूर्णिमा का स्नान होना है। लेकिन इस स्नान से पहले और महाकुंभ में भीषण जाम के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। माघी पूर्णिमा पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। अब मेला क्षेत्र ही नहीं, पूरे शहर को 12 फरवरी तक नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।
उधर, पहले दो मैच में आसान जीत से उत्साह से लबरेज भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपनी लय बरकरार रखकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में हालांकि विराट कोहली पर निगाह रहेगी जिनके पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म हासिल करने का यह आखिरी मौका होगा।
PM मोदी फ्रांस दौरे के बाद आज शाम जाएंगे अमेरिका
PM मोदी फ्रांस दौरे के बाद आज शाम अमेरिका जाएंगे। इस दौरान वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। 14 फरवरी तक पीएम तक वही रहेंगे। PM इस दौरान अमेरिकी बिजनेसमैन और भारतवंशी समुदाय से भी मुलाकात कर सकते हैं।
एआई से करोड़ों लोगों की बदल सकती है जिंदगी, AI एक्शन समिट में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस के ग्रैंड पैलेस में एआई एक्शन समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और मुझे इसकी सह-अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित करने के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रोन का आभारी हूं। एआई पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया रूप दे रहा है। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि एआई से करोड़ों लोगों की जिंदगी बदल सकती है।
उत्तराखंड HC यूसीसी के खिलाफ जनहित याचिका पर करेगा सुनेगा
उत्तराखंड उच्च न्यायालय हाल में प्रदेश में लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा। इस मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ करेगी।
महाकुंभ में हुआ बड़ा हादसा, संगम पर नाव पलटी, 2 श्रद्धालु लापता, चार को बचाया गया
प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान से पहले मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी एक नाव संगम में पलट गई। हादसे के दौरान नाव में 10 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें से दो श्रद्धालु लापता हो गए और 8 को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।