mahakumb

राष्ट्रपति मुर्मू रहेंगी कर्नाटक और झारखंड के दो दिन के दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 14 Feb, 2025 04:22 AM

read the big news of the country in morning news brief

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूशुक्रवार को कर्नाटक और झारखंड के दौ दिन के दौरे पर जाएंगी। राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरूवार को बताया कि राष्ट्रपति शुक्रवार को आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बेंगलुरु में आयोजित 10वें अंतररष्ट्रीय महिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल...

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूशुक्रवार को कर्नाटक और झारखंड के दौ दिन के दौरे पर जाएंगी। राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरूवार को बताया कि राष्ट्रपति शुक्रवार को आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बेंगलुरु में आयोजित 10वें अंतररष्ट्रीय महिला सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगी। शनिवार को वह रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित करेंगी। 

गोवा की कोर्ट ब्रिटिश महिला से बलात्कार और हत्या के मामले में आज सुनाएगी फैसला 
गोवा की एक अदालत आयरिश-ब्रिटिश नागरिक डेनियल मैकलॉगिन से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। 28 वर्षीय डेनियल का शव 2017 में कैनाकोना इलाके में मिला था। अदालत बृहस्पतिवार को फैसला सुनाने वाली थी लेकिन उसने इसे शुक्रवार के लिए टाल दिया। यह मामला मडगांव स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय की न्यायाधीश क्षमा जोशी के समक्ष सुनवाई के लिए आया। 

राष्ट्रीय खेल: उद्घाटन समारोह की तरह ही होगा भव्य एव विराट समापन, केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे समापन 
उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन शुक्रवार को हल्द्वानी में होगा। समारोह में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था। 

जस कार्गो इंडिया का एसएमई आईपीओ 14 फरवरी को खुलेगा 
तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड का एसएमई इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 14 फरवरी को खुलेगा। गुरुवार को यहां जारी बयान के अनुसार, तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड भारत में सड़क मार्ग से लंबी दूरी की सप्लाई चेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्रदान करता है। वह विभिन्न कंपनियों को फुल ट्रक लोड ('एफटीएल') के तहत सड़क मार्ग से एक्सप्रेस सप्लाई चेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज ऑफर करता है, जो अन्य चीजों के साथ लॉजिस्टिक्स, स्टील और सीमेंट, ई-कॉमर्स, इंडस्ट्रियल और केमिकल्स, एफएमसीजी और व्हाइट गुड्स सेक्टर्स में लगी हुई हैं।

महाराष्ट्र: रणवीर इलाहाबादिया पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, आज उपस्थित रहने को कहा 
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को एक यूट्यूब शो में विवादास्पद टिप्पणी से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में पेश नहीं होने के बाद शुक्रवार को यहां खार थाने में उपस्थित रहने को कहा गया। महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना को भी अगले पांच दिन में पेश होने के लिए कहा है। रैना विवादास्पद रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' से जुड़े हुए हैं। 

केंद्र के साथ आज होने वाली बैठक में 28 सदस्यीय किसान प्रतिनिधिमंडल होगा शामिल 
केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी को होने वाली बैठक में किसानों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा। बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को हल किया जाएगा। वहीं, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य सरकार को अभी तक बैठक के लिए कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है हालांकि, अगर उन्हें आमंत्रित किया जाता है तो वे बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!