mahakumb

आज जंगल सफारी का लुत्फ लेंगे PM मोदी...अमित शाह डेयरी स्थिरता कार्यशाला का करेंगे उद्घाटन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 03 Mar, 2025 04:22 AM

read the big news of the country in morning news brief

पीएम नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात में हैं। उन्होंने आज प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की।

नेशनल डेस्कः पीएम नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात में हैं। उन्होंने आज प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की। फिर पीएम मोदी जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन गिर पहुंचे। यहां वह आज सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही बैठक से पहले पीएम मोदी सुबह जंगल सफारी का आनंद लेंगे।

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को डेयरी क्षेत्र में स्थिरता और पुनर्चक्रण पर एक कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कई राज्यों में बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए विभिन्न समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस अवसर पर अधिकारी पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदार डेयरी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी करेंगे।

व्यापार वार्ता के लिए पीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा आज से शुरू 
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की वाशिंगटन यात्रा सोमवार से शुरू होगी। भारत और अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने की योजना बना रहे हैं, और गोयल की यात्रा इसी सिलसिले में होगी। यह यात्रा तीन मार्च से शुरू होगी और मंत्री शुक्रवार तक अमेरिका में रहेंगे। 

तेलंगाना टनल हादसे में फंसे मजदूरों का नहीं मिला सुराग: CM रेवंत रेड्डी 
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल परियोजना का एक हिस्सा एक हफ्ते पहले ढह गया था। इस हादसे में आठ मजदूर फंस गए। इन मजदूरों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बताया कि उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है। 

Maharashtra: केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचीं बीजेपी नेता
महाराष्ट्र के जलगांव के कोथली गांव में आवारा लड़कों ने केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी समेत अन्य लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने की । मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचीं और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

'आगामी चुनावों के लिए एकजुट हैं कांग्रेस नेता', बैठक के बाद बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केरल में पार्टी के नेता आगामी उद्देश्यों के मद्देनजर “एकजुट” हैं। गांधी का यह बयान शुक्रवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा केरल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले रणनीति को लेकर चर्चा के लिए ‘इंदिरा भवन' में दक्षिणी राज्य के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद आया है।

कश्मीर में 3 आतंकवादियों की संपत्ती जब्त
पुंछ पुलिस ने किरनी गांवों में पाकिस्तान से एक्टिव तीन आतंकवादियों की 14.8 कनाल जमीन पर फैली चार संपत्तियों को जब्त कर लिया है। जब्त की गई जमीनों की कीमत लगभग 28 लाख रुपये है। जो नजब दीन, मोहम्मद लतीफ और मोहम्मद बशीर उर्फ ​​टिक्का खान की हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!