Breaking




अमित शाह बेंगलुरु में अस्पताल का करेंगे उद्घाटन...राहुल गांधी रहेंगे अहमदाबाद के दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 07 Mar, 2025 02:38 AM

read the big news of the country in morning news brief

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान यहां श्री विश्वेशतीर्थ मेमोरियल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पेजावर के संत श्री विश्वेशतीर्थ स्वामीजी के नाम पर बने इस अस्पताल का उद्देश्य वंचितों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य...

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान यहां श्री विश्वेशतीर्थ मेमोरियल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। पेजावर के संत श्री विश्वेशतीर्थ स्वामीजी के नाम पर बने इस अस्पताल का उद्देश्य वंचितों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और चिकित्सा उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में कार्य करना है।

PunjabKesari

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार से अहमदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 

नौसेना में आज करीब तीन हजार अग्निवीर होंगे शामिल  
लगभग चार महीने के कठोर और गहन प्रशिक्षण के बाद 2972 अग्निवीर शुक्रवार नौसेना में शामिल होंगे। अग्निवीरों के पांचवे बैच की पासिंग आउट परेड शुक्रवार को नौसेना स्टेशन आईएनएस चिल्का में होगी। उन्होंने कहा कि इन अग्निवीरों में महिला अग्निवीर भी शामिल हैं और सफल प्रशिक्षण के बाद ये नौसेना में शामिल हो जाएंगे।

हरियाणा: विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू 
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्षी दल कांग्रेस बेरोजगारी, प्रश्नपत्र लीक, बढ़ते कर्ज, कानून-व्यवस्था और किसानों की दुर्दशा सहित कई मुद्दों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरने की कोशिश करेगी। सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और 10, 11 व 12 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में आम चर्चा होगी।  

महिला दिवस पर मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी 
गुजरात के एक मंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे उसकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी। उन्होंने कहा कि देश में यह पहली ऐसी पहल होगी। 

दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पर बड़ा अपडेट, केवल ये महिलाएं होंगी पात्र
दिल्ली की महिलाओं के लिए 2500 रुपये की आर्थिक सहायता योजना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस योजना की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव के दौरान की थी, जिसमें वादा किया गया था कि सत्ता में आने के बाद हर महिला को 2500 रुपये की सहायता दी जाएगी। 

देशभर में कितनी संपत्ति की मालिक है कांग्रेस? नई कमेटी लगाएगी पता 
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपनी अचल संपत्तियों के प्रबंधन और निगरानी को व्यवस्थित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देशभर में फैली कांग्रेस की संपत्तियों की देखरेख के लिए एक नया विभाग गठित करने की घोषणा की है। इस विभाग को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के तहत स्थापित किया गया है और इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!