PM मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का करेंगे उद्घाटन, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 19 Jun, 2024 05:39 AM

read the major news of the country in morning news brief

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का बुधवार को उद्घाटन किए जाने की संभावना है। परिसर के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर और 17 देशों के राजदूतों के शामिल होने की उम्मीद...

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का बुधवार को उद्घाटन किए जाने की संभावना है। परिसर के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर और 17 देशों के राजदूतों के शामिल होने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय का नया परिसर नालंदा के प्राचीन खंडहर स्थल के करीब है। 
PunjabKesari
वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी का इस्तीफा मंजूर, बने रहेंगे रायबरेली के सांसद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट अपने पास रखी है। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लोकसभा की एक बुलेटिन में कहा गया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। 

ओडिशा के मुख्यमंत्री, विधायकों ने विधानसभा में शपथ ली 
ओडिशा की 17वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। शपथ ग्रहण के लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा विधानसभा का तीन दिवसीय संक्षिप्त सत्र बुलाया गया है, जो 19 जून तक दो दिनों तक चलेगा, 20 जून को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ विधायक रणेंद्र प्रताप स्वैन ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।

हरियाणा में कांग्रेस को झटका : किरण चौधरी, बेटी श्रुति का इस्तीफा, भाजपा में शामिल होंगी 
हरियाणा में कांग्रेस को झटका देते हुए वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने पार्टी छोड़ दी और बुधवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगी। किरण चौधरी और श्रुति चौधरी, दोनों ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। 

एनटीए ने भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया: संजय सिंह 
नयी दिल्ली, 18 जून (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एजेंसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के साथ मिलकर लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। आप ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में हुए घोटाले के खिलाफ मंगलवार को यहाँ जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। 

UP में गर्मी से हाहाकार, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में 20 से अधिक लोगों की गई जान
उत्तर भारत में भीषण गर्मी जानलेवा बनी हुई है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान में हीट वेव चल रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और उसके आसपास के इलाकों में लू और गर्मी की चपेट में आकर मंगलवार को 20 लोगों की मौत हो गई। इसमें 15 प्रयागराज, प्रतापगढ़ में चार और एक की कौशांबी में मौत हो गई। 

बंदी संजय कुमार तेलंगाना के करीमनगर का करेंगे दौरा  
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर का दौरा करेंगे। करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कुमार का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयार हैं। मंत्री पद संभालने के बाद कुमार की करीमनगर में पहली यात्रा होगी। 

एक्मे फिनट्रेड ने एंकर निवेशकों से 38 करोड़ रुपये जुटाए, आईपीओ खुलेगा 
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने अपना सार्वजनिक निर्गम खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से लगभग 38 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

हिमाचल के राज्यपाल दो दोनों के दौरे पर आएंगे नैनीताल 
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला उत्तराखंड के अपने दो दिवसीय भ्रमण पर बुधवार को नैनीताल आ रहे हैं। शुक्ल बुधवार को दोपहर में नैनीताल पहुंचेंगे। वह प्रात: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से विमान द्वारा ऊधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 9:40 बजे कार द्वारा राजभवन नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!