Edited By Pardeep,Updated: 29 Oct, 2024 05:29 AM
पीएम मोदी आज आयुष्मान भारत PM-JAY की शुरुआत करेंगे। पीएम धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास...
नेशनल डेस्कः पीएम मोदी आज आयुष्मान भारत PM-JAY की शुरुआत करेंगे। पीएम धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
उधर, प्रियंका गांधी वायनाड में चुनाव प्रचार करेंगी और अपने लिए वोट मांगेंगी। प्रियंका सुबह 10 बजे एंगपुझा में, तिरुवंबाडी निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 2 बजे, एरानाड निर्वाचन क्षेत्र के थेरट्टम्मल में नुक्कड़ सभा करेंगी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख आज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है, लेकिन महा विकास अघाड़ी (MVA) और महायुति (Mahayuti) गठबंधन सभी 288 सीटों के लिए अब भी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर सके हैं। बता दें कि महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की गुट की एनसीपी के अलावा कुछ छोटे स्थानीय दल शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे मेरठ दौरे पर
मेरठ कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल (ईएसआई) का भूमि पूजन करेंगे। वे तीन घंटे दस मिनट तक मेरठ में रुकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस खास SIP से Mutual Fund में पाएं बड़ा मुनाफा
आज के समय में Mutual Funds निवेश का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है। चाहे आप व्यवसायी हों या किसी सरकारी या प्राइवेट संस्था में नौकरी करते हों, सभी के लिए निवेश करना आवश्यक हो गया है। इसमें Mutual Funds का एक प्रमुख रूप सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) है, जिसे भारतीय निवेशकों के बीच काफी लोकप्रियता मिली है। इस लेख में हम स्टेप-अप SIP के बारे में विस्तार से जानेंगे, जो आपके निवेश को और अधिक लाभदायक बनाने में मदद कर सकती है।
रामभद्राचार्य की डांट पर अभिनव अरोड़ा का बयान - 'मामले को न बढ़ाएं, यह सिर्फ एक व्यक्तिगत अनुभव है
10 साल के कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो में, जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य मंच पर अभिनव को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। स्वामी जी ने मंच पर उन्हें निर्देश दिया कि वे नीचे जाएं और इस आदेश को दो बार दोहराया। यह दृश्य उस समय का था जब अभिनव मंच पर उपस्थित थे और स्वामी रामभद्राचार्य उनके व्यवहार से असंतुष्ट थे।
धनतेरस पर लगाएं ये पौधे, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा से होगी धन-वृद्धि
धनतेरस के दिन कई लोग शुभ खरीदारी करते हैं, जिससे पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहती है। अगर धनतेरस के दिन कुछ खास पौधे घर में लगाए जाएं, तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मां लक्ष्मी की कृपा से धन-दौलत में भी वृद्धि होती है।