Edited By Pardeep,Updated: 30 Oct, 2024 05:20 AM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के दौरे के दौरान 284 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं तथा पर्यटक आकर्षणों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के दौरे के दौरान 284 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं तथा पर्यटक आकर्षणों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बुधवार को 'दीपोत्सव-2024' में अयोध्या 28 लाख दीपों से जगमग होगी और इसके लिए तैयारियां चरम पर हैं।
कोलकाता रेप केस: जूनियर डॉक्टर्स सरकार के खिलाफ निकालेंगे रैली
पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर 30 अक्टूबर को सरकार के खिलाफ रैली निकालेंगे। जूनियर डॉक्टरों ने सीबीआई दफ्तर तक रैली निकालने का फैसला किया है।
राजनाथ सिंह करेंगे अरुणाचल प्रदेश का दौरा, जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिवाली के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। राजनाथ सिंह तवांग में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। रक्षा मंत्री 30 अक्टूबर को तवांग में रहेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहेंगे।
अभिनेता दर्शन की जमानत याचिका पर अदालत आज सुना सकती है आदेश
कर्नाटक उच्च न्यायालय रेणुकास्वामी हत्या मामले के आरोपी अभिनेता दर्शन थुगुदीपा की अंतरिम जमानत याचिका पर बुधवार को अपना आदेश सुना सकता है। अभिनेता फिलहाल जेल में बंद हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीट के लिए करीब 8,000 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी।
धनतेरस पर तोहफा, कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं ने मंगलवार को पेट्रोल पंप डीलर को दिये जाने वाला कमीशन बढ़ा दिया। हालांकि, इससे खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। वास्तव में, राज्य के भीतर माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने के कारण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटेंगी।
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी
कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को ताजा हिमपात हुआ और मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने अगले 24 घंटों के दौरान और ज्यादा बफर्बारी होने का पूर्वानुमान लगाया है।
सुरक्षाबलों ने मिली बड़ी सफलता,19 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये नक्सलियों में से तीन पर इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
सोने की रिकॉर्ड कीमतों ने धनतेरस की बिक्री को फीका किया, कारोबार में 10 प्रतिशत गिरावट संभव
सोने की कीमतों में 33 प्रतिशत की तीव्र वार्षिक वृद्धि के कारण धनतेरस पर सोने की बिक्री में मात्रा के लिहाज से सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है।