Edited By Pardeep,Updated: 09 Nov, 2024 05:26 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में चुनावी दौरे पर रहेंगे।
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में चुनावी दौरे पर रहेंगे। पीएम अकोला और नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को भी पीएम मोदी ने नासिक और धुले में चुनावी रैली की।
अमित शाह रहेंगे झारखंड के दौरे पर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर रहेंगे और पलामू, हजारीबाग, पूर्व सिंहभूम के पोटका में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव का करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ नवंबर यानी शनिवार को सुबह गोमती पुस्तक महोत्सव के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे जो 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
राहुल गांधी झारखंड में करेंगे चुनावी रैली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी झारखंड में चुनावी रैली करेंगे। उनकी एक सभा डाल्टनगंज वहीं, दूसरी हजारीबाग में होगी, जबकि जमशेदपुर में उनका रोड शो भी प्रस्तावित है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और एक्यूआई 380 तक पहुंच गया जबकि 10 से अधिक निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता के स्तर को 'गंभीर' बताया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया गया।
'कांग्रेस धर्म और जातियों के नाम पर लोगों को लड़ा रही, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे', धुले में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने धुले एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का एजेंडा देश के सभी आदिवासी समुदायों के बीच दरार पैदा करना है। कांग्रेस धर्म और जातियों के नाम पर लोगों को लड़ा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी 7 नवंबर, गुरुवार की रात को मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में आई, और इस बार भी धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का समर्थक बताता है। मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
झारखंड विधानसभा चुनाव में अब तक अवैध सामान और नकदी की जब्ती 163.20 करोड़ हुई
झारखंड के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए कुल 2,60,814 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। डॉ. अरोड़ा ने शुक्रवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है। पोस्टल बैलेट के ये आवेदन पूर्व के किसी भी आम चुनाव से अधिक हैं।