Edited By Pardeep,Updated: 20 Nov, 2024 03:27 AM
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान होगा। इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ ‘महायुति' गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है।
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान होगा। इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ ‘महायुति' गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है। महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे समाप्त होगा।
बारहवीं कक्षा तक की कक्षाएं अगले आदेश तक बंद
हरियाणा के भिवानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच बुधवार से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी विद्यालय बंद करने के आदेश मंगलवार को जारी किए। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालन में जिला में वायु प्रदूषण की अधिकता को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में 20 नवंबर से आगामी आदेशों तक भौतिक कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान, कांग्रेस-भाजपा में सीधा मुकाबला
उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। भाजपा के सामने जहां इस सीट पर जीत को बरकरार रखने की चुनौती है वहीं कांग्रेस बद्रीनाथ के बाद केदारनाथ में भाजपा को फिर पटखनी देने के मूड में है।
नकदी मामला: तावडे, नालासोपारा से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने पालघर के एक होटल में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव विनोद तावडे और पार्टी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ मंगलवार को एक मामला दर्ज किया।
इंजीनियर रशीद की याचिका पर फैसला सुना सकती है अदालत
दिल्ली की एक अदालत आतंकवाद-वित्तपोषण मामले में जम्मू कश्मीर से लोकसभा सदस्य इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत याचिका पर बुधवार को अपना आदेश सुना सकती है।
धनखड़ राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे झुंझुनूं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को झुंझुनूं जिले के काजरा आयेंगे जहां वह जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति छात्रों के साथ उनके अनुभव साझा करेंगे और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देंगे।
शाह ने गांधीनगर में किया ‘फिला विस्टा-2024' का उद्घाटन
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात में गांधीनगर के दांडी कुटीर, महात्मा मंदिर में आयोजित डाक टिकट प्रदर्शनी ‘‘फिला विस्टा-2024'' का मंगलवार को उद्घाटन किया।
तावड़े के वायरल वीडियो पर राहुल का तंज: ये पांच करोड़ किसके ‘सेफ' से निकला है
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से जुड़े एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया और प्रश्न किया कि ये पांच करोड़ रुपये किसके ‘सेफ' से निकला है तथा जनता का पैसा लूटकर किसने टेम्पो में भेजा है।