Edited By Pardeep,Updated: 03 Dec, 2024 01:01 AM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर यहां सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चंडीगढ़ दौरे के दौरान मोदी देश में लागू किए तीन नए अपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा...
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके मद्देनजर यहां सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चंडीगढ़ दौरे के दौरान मोदी देश में लागू किए तीन नए अपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से ओडिशा की पांच दिवसीय यात्रा करेंगी और इस दौरान वह अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी।
संसद में गतिरोध टूटा, दोनों सदनों में होगी संविधान पर चर्चा
सरकार और विपक्षी दलों के बीच बनी सहमति के बाद संसद में संविधान पर चर्चा की तिथियों की घोषणा के साथ ही 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र शुरू होने के समय से जारी गतिरोध सोमवार को टूट गया और अब मंगलवार से लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की संभावना है।
मथुरा में भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन आज से होगा शुरू
उत्तर प्रदेश सरकार तीन से पांच दिसंबर तक मथुरा में भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगा, जिसमें मुद्रा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह आयोजन डैम्पीयर नगर में स्थापित पांचजन्य प्रेक्षागृह में सम्पन्न होगा।
मध्यप्रदेश के सीएम यादव बालाघाट के स्वदेशी मेला में होंगे शामिल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को कल बालाघाट नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे यहां उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में शामिल होकर युवाओं को संबोधित करेंगे।
नौसेना दिवस पर 2,500 किलोमीटर बाइक रैली
नौसेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा में नौसेना के योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 13 दिवसीय 2,500 किलोमीटर की बाइक रैली को मंगलवार को चेन्नई में हरी झंडी दिखाई जाएगी। भारतीय नौसेना की 'सी राइडर्स ओडिसी 2024' बाइक रैली नौसेना दिवस 2024 समारोह के भाग के रूप में 04 दिसंबर, 2024 को शुरू होने वाली है।
कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार
कर्नाटक में बेंगलुरु और अलग-अलग हिस्सों में चक्रवात ‘फेंगल' के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। चक्रवात ‘फेंगल' अब कमजोर हो गया है। बेंगलुरु में रविवार शाम से बारिश हो रही है और आईएमडी के अधिकारियों का कहना है कि तटीय कर्नाटक तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में सोमवार को भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मुख्य कोच गंभीर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर एडीलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। पर्थ में श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय टीम की बड़ी जीत के बाद वह ‘व्यक्तिगत कारणों' से स्वदेश लौट गए थे। गंभीर यहां मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम के साथ नहीं थे।