Edited By Pardeep,Updated: 14 Dec, 2024 02:48 AM
लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन आज शाम 5 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान के 75 साल की बहस पर जवाब देंगे।
नेशनल डेस्कः लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दूसरे दिन आज शाम 5 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान के 75 साल की बहस पर जवाब देंगे।
उधर, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर रहकर प्रदेश में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा एवं सुरक्षा व शांति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
शंभू बॉर्डर से आज फिर दिल्ली कूच करेगा 101 किसानों का जत्था
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर के पास शंभू बॉर्डर पर डेरा डालकर बैठे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि 101 किसानों का जत्था शनिवार को दिल्ली की ओर कूच करेगा।
महाकुंभ एकता का महायज्ञ, जाति और संप्रदायों का मिट जाता है भेद: प्रयागराज में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि महाकुंभ देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और यह एकता का महायज्ञ है। प्रधानमंत्री ने 5500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "महाकुंभ देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।" महाकुंभ को एकता का महायज्ञ बताते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें जाति और संप्रदायों का भेद मिट जाता है।
कोल्ड वेव से बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली में रैन बसेरों में रह रहे लोग
राजधानी दिल्ली में 14 दिसंबर को मौसम विभाग ने कोल्ड वेव यानी शीतलहर के लिए अलर्ट जारी किया है। गलन के कारण लोग रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं। गर्म कंबल और शीतलहर से बचाव के बीच कुछ लोग रैन बसेरे में सर्दी की रात गुजार रहे।
हाईकोर्ट ने दे दी जमानत, फिर भी जेल में ही कटेगी अल्लू अर्जुन की रात, सुबह होगी रिहाई
तेलंगाना उच्च न्यायालय ने फिल्म ‘पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत के मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी। इससे पहले दिन में हैदराबाद की एक अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। जेल सूत्रों ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद अभिनेता को जेल में ही रात गुजारनी पड़ सकती है, क्योंकि जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिली थी।
दिलजीत दोसांझ को मिली चंडीगढ़ शो करने की मंजूरी
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ के शनिवार को चंडीगढ़ में हो रहे कार्यक्रम की अनुमति दे दी। न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल कर सेक्टर 34 के प्रदर्शनी मैदान पर होने जा रहे कार्यक्रम के संदर्भ में यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों के बारे में चंडीगढ़ प्रशासन को निर्देश देने का अनुरोध किया गया था और समुचित बचाव उपाय न होने की सूरत में कार्यक्रम रोकने का अनुरोध किया गया था।
भारत लंबे समय तक कायरों के हाथ में कभी नहीं रहा, देश उठेगा और लड़ेगा: केंद्र पर प्रियंका गांधी का तीखा प्रहार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सरकार पर तीखा प्रहार किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद प्रधानमंत्री यह समझ नहीं पाए हैं कि संविधान ‘संघ का विधान' नहीं है। साथ ही, उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय तक ‘‘कायरों के हाथ में कभी नहीं रहा और यह देश उठेगा और लड़ेगा''।