Edited By Pardeep,Updated: 18 Dec, 2024 04:54 AM
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आज पंजाब में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ‘रेल रोको’ की भी घोषणा की। उन्होंने पंजाब के लोगों से आज किसानों द्वारा किए जाने वाले ‘रेल रोको’ आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।
नेशनल डेस्कः किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आज पंजाब में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ‘रेल रोको’ की भी घोषणा की। उन्होंने पंजाब के लोगों से आज किसानों द्वारा किए जाने वाले ‘रेल रोको’ आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।
उधर, योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस विधानसभा घेराव करेगी। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय, प्रदेश के नेता और प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा। इसमें कुल चार बैठकें होंगी। इनमें से एक एक प्राइवेट मेंबर डे होगा. इस बार शीत सत्र से शून्यकाल भी शुरू होगा।
दिल्ली में केवल इन गाड़ियों को ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत, केवल बीएस-6 (BS-6) मानक वाले वाहनों को ही पेट्रोल और डीजल मिलेगा। यानी, पेट्रोल-डीजल केवल उन वाहनों को मिलेगा जो नए BS-6 मानकों को पूरा करते हैं। इस कदम से प्रदूषण पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
'महाराष्ट्र में EVM खराब, झारखंड में ठीक- कुछ तो शर्म करो', राज्यसभा में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर संदेह उठाये जाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि जब दो राज्यों के विधानसभा के चुनाव परिणाम एक ही दिन आये हों और एक में किसी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया हो और दूसरे में वह जीत गयी हो तो ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को शर्म करनी चाहिए “क्योंकि जनता देख रही है''।
'न खुद किसानों के लिए कुछ करते हैं, न दूसरों को करने देते हैं', पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि किसानों के नाम पर बड़ी बड़ी बातें करने वाले न तो खुद किसानों के लिए कुछ करते हैं न ही दूसरों को कुछ करने देते हैं। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि भाजपा की नीति विवाद की नहीं संवाद की है और वह व्यवधान में नहीं समाधान में विश्वास रखती है।
'देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा, मोदी-शाह के फरमान से नहीं', राज्यसभा में केंद्र सरकार पर बरसे संजय सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की चुनी हुई सरकारों को गिराने और अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि इस देश का संविधान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान से चलेगा, न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आदेशों से।