Edited By Pardeep,Updated: 20 Dec, 2024 12:53 AM
शंभू बॉर्डर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व वाली दो सदस्यीय पीठ ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार से कहा उनकी ब्लड रिपोर्ट देखने को कहा।
नेशनल डेस्कः शंभू बॉर्डर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व वाली दो सदस्यीय पीठ ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार से कहा उनकी ब्लड रिपोर्ट देखने को कहा। अब इस मामले में आज फिर सुनवाई होगी।
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को यहां पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, आठों पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने की अमित शाह से मुलाकात
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में निर्वाचित सरकार को शामिल करने सहित विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
संसद में धक्का मुक्की के आरोप में राहुल गांधी पर FIR
संसद में हुई धक्का मुक्की के मामले में राहुल गांधी पर FIR दर्ज कर ली गई है। उनके खिलाफ भाजपा नेताओं ने शिकायत की थी और हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे, पुलिस ने हत्या के प्रयास बीएनएस की धारा 109 को हटाकर, बाकी सभी धाराएं वो लगाई हैं जिनकी भाजपा ने शिकायत की थी।
केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं आंबेडकर
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संसद में बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि आंबेडकर आधुनिक भारत के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं।
संसद के किसी एंट्री गेट पर धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे सांसद, स्पीकर ओम बिरला ने जारी किया आदेश
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की घटना के बाद निर्देश दिया कि कोई भी राजनीतिक दल, सांसद और सांसदों का समूह संसद के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन नहीं कर सकते। सूत्रों ने बताया, "लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी राजनीतिक दल, संसद सदस्य या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेगा।"
'राहुल गांधी ने जानबूझकर गुंडागर्दी की, ऐसा नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक नहीं', प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर भड़की BJP
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में सत्ता पक्ष के विरोध प्रदर्शन में जानबूझकर पहुंचने और धक्कामुक्की के साथ-साथ ‘गुंडागर्दी' करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके जैसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के लायक नहीं है।