किसान संगठनों का पंजाब बंद आज...विदेश मंत्री जयशंकर रहेंगे कतर के तीन दिवसीय दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 30 Dec, 2024 05:26 AM

read the major news of the country in morning news brief

पंजाब के किसानों ने सोमवार यानी 30 दिसंबर को 'पंजाब बंद' का ऐलान किया है। 'पंजाब बंद' के आह्वान का फैसला पिछले सप्ताह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने लिया था।

नेशनल डेस्कः पंजाब के किसानों ने सोमवार यानी 30 दिसंबर को 'पंजाब बंद' का ऐलान किया है। 'पंजाब बंद' के आह्वान का फैसला पिछले सप्ताह संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने लिया था। बंद को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और केएमएम खनौरी बॉर्डर (विरोधस्थल) पर लगातार ट्रांसपोर्टरों, कर्मचारियों, व्यापारियों और अन्य लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन पिछले 34 दिन से जारी है।
PunjabKesari
उधर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को कतर की तीन-दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। जयशंकर कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे।

सबरीमला मंदिर आज मकरविलक्कू उत्सव के लिए फिर से खुलेगा 
सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर इस साल के मकरविलक्कू उत्सव के लिए सोमवार को फिर से खुलेगा। मंदिर शाम 4 बजे मेलशांति एस अरुण कुमार नंबूदरी द्वारा मुख्य पुजारी तंत्री कंडारारू राजीवरू की उपस्थिति में खोला जाएगा। 

जीएनडीयू की परीक्षाएं स्थगित, अब 12 जनवरी को होंगी 
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि पंजाब बंद के कारण मूल रूप से सोमवार को होने वाली सभी वार्षिक और सेमेस्टर (सिद्धांत) परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं अब रविवार यानी 12 जनवरी, 2025 को उसी समय और परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जैसा कि पहले निर्धारित किया गया था।

रेलवे ने आज पंजाब में 107 ट्रेनें की रद्द 
विभिन्न किसान संगठनों के ‘पंजाब बंद' के आह्वान के कारण उत्तर रेलवे ने सोमवार को पंजाब में 107 मेल, एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। रेलवे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए रविवार शाम को इस संवाददाता को बताया कि इस आशय का निर्णय आज दोपहर लिया गया और पंजाब के सभी संबंधित रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। 

दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता: मुठभेड़ के बाद दो मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, 80 घटनाओं में थे आरोपी
दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो डकैती और करीब 80 अन्य आपराधिक मामलों में शामिल थे। आरोपियों की पहचान रोहित कपूर और रिंकू के रूप में हुई है। रोहित कपूर द्वारका जिले का कुख्यात अपराधी है, जबकि रिंकू पश्चिमी दिल्ली के ख्याला का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों आरोपियों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है। 

'दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही भाजपा', चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली में मतदाता सूचियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को "ऑपरेशन लोटस" का नाम दिया और दावा किया कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए 15 दिसंबर से ही इस ऑपरेशन को चला रही है। 

राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल, कहा- निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार मनमोहन सिंह का अपमान
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार के फैसले के बाद से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रति सम्मान की परंपरा का उल्लंघन बताया है। दोनों नेताओं का कहना है कि इस कदम से देश के नेताओं की इज्जत कम हो रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!