Edited By Pardeep,Updated: 02 Jan, 2025 05:16 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शाम 6 बजे एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को एक खास 'चादर' सौंपेंगे।
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शाम 6 बजे एक कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को एक खास 'चादर' सौंपेंगे। यह 'चादर' ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में चढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह हर साल इस खास मौके पर 'चादर' भेजते आए हैं।
उधर, नए साल की शुरुआत में ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस एक्टिव हो गए हैं। आगामी 100 दिन सभी विभागों के मंत्रियों को क्या-क्या करना है? उनकी क्या तैयारी है? अपने विभाग को लेकर उनका रोड मैप क्या होगा? इसे लेकर सीएम फडणवीस गुरुवार, 2 जनवरी को सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की एक अहम बैठक लेंगे।
ओवैसी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मंदिर-मस्जिद विवाद पर ओवैसी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।ओवैसी ने अपनी याचिका में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट-1991 को सख्ती से लागू करने की मांग की है। सीजेआई संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच सुनवाई करेगी।
पटना में स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे विद्यालय
बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाने के लिए डीएम ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 1 जनवरी 2025 को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, 2 जनवरी 2025 से 6 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9 बजे से पहले और शाम 4 बजे के बाद नहीं चलेंगे।
संभल हिंसा मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट में जियाउर्रहमान बर्क की सुनवाई आज
संभल हिंसा मामले में जियाउर्रहमान बर्क की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। इस मामले में आरोपित बर्क की जमानत याचिका पर फैसला लिया जाएगा।
Flight Emergency Landing: बच्ची की खांसी से हिल गई फ्लाइट, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
हाल ही में एक विमान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, उड़ान के दौरान एक दस साल की बच्ची की खांसी के कारण एक यात्री का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने विमान में हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया गया है कि यह महिला इतनी नाराज हो गई कि उसने क्रू मेंबर्स को चाकू मारने की धमकी दी और फिर फ्लाइट को उतारने का फैसला करना पड़ा।
कर्मचारियों के लिए नए साल का तोहफा: महंगाई भत्ते में 7% की बढ़ोतरी, अब मिलेगा 39% DA
नए साल के मौके पर मणिपुर सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 7% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों को 39% महंगाई भत्ता मिलेगा, जो पहले 32% था। सरकार के इस कदम से राज्य के 1 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा।