PM मोदी दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन...राष्ट्रपति मुर्मू रहेंगी कर्नाटक की यात्रा पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 03 Jan, 2025 05:32 AM

read the major news of the country in morning news brief

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं समेत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक...

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी (जेजे क्लस्टर्स) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं समेत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। 
PunjabKesari
उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को कर्नाटक की एकदिवसीय यात्रा पर जाएगी। राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को बताया कि मुर्मू कर्नाटक में अपने एक दिन प्रवास के दौरान बेंगलुरु में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।

इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के हितधारक पीयूष गोयल के साथ करेंगे बैठक 
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र के हितधारक तीन जनवरी को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक करेंगे जिसमें चार्जिंग सुविधा और बैटरी बदलने से जुड़े बुनियादी ढांचे जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में भारी उद्योग विभाग के अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। बैठक में टाटा, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प और अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। 

मुख्यमत्री की संवेदनशीलता, कैमरून से सभी 47 श्रमिकों की हुई सुरक्षित वापसी 
झारखंड के मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैमरून में फंसे झारखण्ड के श्रमिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो रही है। इस क्रम में एक बार फिर गुरुवार को 27 श्रमिकों की सुरक्षित वापसी हुई। शेष 08 श्रमिक 3 जनवरी 2025 की सुबह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मालूम हो कि कैमरूम में फंसे 47 श्रमिकों में से 11 श्रमिकों की वापसी 29 दिसंबर 2024 को हुई थी, इसके बाद गुरुवार को 27 श्रमिकों को सुरक्षित लाया गया था। 

'सावरकर नहीं, डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर हो कॉलेज का नामकरण', NSUI ने PM मोदी के सामने रखी मांग 
कांग्रेस की छात्र शाखा ‘नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया' (एनएसयूआई) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नए कॉलेज का नाम वीर सावरकर के बजाय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर रखने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को नजफगढ़ में 'वीर सावरकर कॉलेज' की आधारशिला रखेंगे। 

दिल्ली चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, अगले हफ्ते हो सकता है चुनाव कार्यक्रम की घोषणा
दिल्ली विधानसभा चुनाव का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव 12 से 14 फरवरी के बीच हो सकते हैं और परिणाम 17 फरवरी तक घोषित किए जा सकते हैं। 

कश्मीर का नाम बदलने की तैयारी में मोदी सरकार, अमित शाह ने किया नए नाम का खुलासा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को 'J&K and Ladakh Through the Ages' पुस्तक के विमोचन के दौरान कहा कि कश्मीर का नाम कश्यप से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने बताया कि कश्मीर में भारत की संस्कृति की नींव पड़ी थी, और यहां सूफी, बौद्ध और शैल मठों ने बहुत अच्छा विकास किया। 

वापस किए गए तीन कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की तैयारी में मोदी सरकारः अरविंद केजरीवाल 
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने तीन साल पहले जो तीन काले कृषि कानून वापस लिए थे, अब उन्हें फिर से लागू करने की योजना बना रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है, क्योंकि वही मांगें जो तीन साल पहले मानी गई थीं, अभी तक पूरी नहीं हुई हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!