Edited By Pardeep,Updated: 05 Jan, 2025 04:41 AM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन पूर्वाह्न करीब 11 बजे होगा और प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक...
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन पूर्वाह्न करीब 11 बजे होगा और प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की यात्रा करेंगे। रविवार को शाम पांच बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा और 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें उपलब्ध होंगी।
राजनाथ सिंह की ओर से अजमेर दरगाह में चढ़ाई जाएगी चादर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से रविवार को अजमेर दरगाह पर उर्स के दौरान चादर चढ़ाई जाएगी। दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान रविवार को रक्षा मंत्री द्वारा दी गई चादर पेश करेंगे।
छत्तीसगढ़ के सीएम रहेंगे गरियाबंद के दौरे पर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 05 जनवरी को जिला मुख्यालय गरियाबंद के दौरे पर रहेंगे और वहां पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 338 करोड़ रूपए के विकास कार्यो की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री साय गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्र जागरण 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में भी शामिल होंगे।
PM मोदी दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और राष्ट्रीय राजधानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वह साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी करेंगे।
आईआईजेएस सिग्नेचर इस साल 35,000 करोड़ रुपये तक का कारोबार करेगा: जीजेईपीसी चेयरमैन
रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो (आईआईजेएस) सिग्नेचर इस साल 30,000-35,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सक्षम होगा। आईआईजेएस सिग्नेचर के पहले दिन उन्होंने कहा कि परिषद को उम्मीद है कि 2025-26 के बजट से जुड़ी उसकी सभी अपेक्षाएं पूरी होंगी, जिसमें उपभोक्ता शिक्षा के लिए बजटीय आवंटन की मांग भी शामिल है।
'भाजपा वह माचिस है, जिसने मणिपुर को जला दिया', हालिया हिंसा को लेकर खरगे ने पीएम मोदी को घेरा
मणिपुर में ताजा हिंसा भड़कने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह 'राजधर्म' का पालन नहीं करने की संवैधानिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि सीमावर्ती राज्य को उबलते रहने में भाजपा का निहित स्वार्थ है।उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, "भाजपा वह माचिस है जिसने मणिपुर को जला दिया!" उन्होंने नवीनतम हिंसा के बारे में एक समाचार रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया।
JDU सांसदों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही भाजपा : संजय राउत
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हो सकता है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके (कुमार के) 10 सांसदों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में अपने सहयोगी दल जदयू की पीठ में छुरा घोंप रही है।