Edited By Pardeep,Updated: 06 Jan, 2025 03:26 AM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन सहित रेल से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन सहित रेल से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मोदी तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।
गणतंत्र दिवस : झारखंड की झांकी में राज्य की ओर से रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी जाएगी
इस साल गणतंत्र दिवस पर नयी दिल्ली में आयोजित परेड में झारखंड अपनी झांकी में उद्योगपति और देश के पहले इस्पात शहर जमशेदपुर के सूत्रधारों में से एक दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को राज्य की ओर से श्रद्धांजलि देगा।
पहले प्रियंका गांधी, फिर CM आतिशी पर बिगड़े बोल... रमेश बिधूड़ी के बयानों से गरमाई दिल्ली की सियासत
दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी की रैली में आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार से लेकर काम करने के तौर तरीके पर संगीन आरोप लगाए। पीएम के बयान पर सफाई देने के लिए केजरीवाल ने मोर्चा संभाला और अपनी सरकार की पीठ थपथपाई और बीजेपी-केंद्र पर पलटवार किया। इस बीच रमेश बिधूड़ी के बयानों की भी काफी चर्चा है, जिससे दिल्ली की सियासत गरमा गई है। रमेश बिधूड़ी रविवार को एक के बाद एक दो विवादास्पद बयान देकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के निशाने पर आ गए।
सरकार इस्पात क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना का अगला दौर करेगी शुरू
सरकार सोमवार को इस्पात क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का एक और दौर शुरू करेगी। ‘पीएलआई योजना 1.1' का शुभारंभ इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी करेंगे। इस्पात मंत्रालय ने बयान में कहा, “केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री... इस्पात उद्योग के लिए ‘पीएलआई योजना 1.1' का शुभारंभ करेंगे और छह जनवरी को आवेदन आमंत्रित करेंगे।”
डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता: पंजाब के मुख्य सचिव, डीजीपी के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई आज
उच्चतम न्यायालय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने संबंधी आदेश पर अमल न होने को लेकर पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।
बीआरएस 'रायथु भरोसा' योजना को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन
भारत राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी 'रायथु भरोसा' निवेश सहायता योजना में कथित कटौती के खिलाफ छह जनवरी को तेलंगाना भर में प्रदर्शन करेगी। पार्टी का दावा है कि इस योजना के तहत, सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने पहले किसानों को हर साल 15,000 रुपये प्रति एकड़ देने का वादा किया था, लेकिन अब इसे घटाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है।
यूनियन कार्बाइड की अपशिष्ट निपटान संबंधी याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय यूनियन कार्बाइड के अपशिष्ट निपटान से जुड़े मामले पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है। भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन अपशिष्ट का निपटान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।