शाह सीबीआई के पोर्टल ‘भारतपोल' की करेंगे शुरुआत...छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 8 जवान शहीद, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 07 Jan, 2025 05:37 AM

read the major news of the country in morning news brief

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सीबीआई द्वारा विकसित पोर्टल ‘भारतपोल' की शुरुआत करेंगे।

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सीबीआई द्वारा विकसित पोर्टल ‘भारतपोल' की शुरुआत करेंगे। इससे राज्यों के पुलिस बल और अन्य केंद्रीय कानून लागू करने वाली एजेंसियों को इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पुलिस की मदद के लिए वास्तविक समय में सूचना साझा करने की सुविधा मिलेगी। 

उधर,छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को लगभग 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मियों और उनके वाहन चालक की मौत हो गई।

उपराष्ट्रपति धनखड़ रहेंगे कर्नाटक के दौरे पर
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को कर्नाटक में श्री क्षेत्र धर्मस्थल की यात्रा पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि धनखड़ सात जनवरी को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के श्री क्षेत्र धर्मस्थल मंजूनाथ स्वामी मंदिर की यात्रा करेंगे।

दिल्ली उच्च न्यायालय उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत याचिका पर मंगलवार को करेगा सुनवाई 
दिल्ली उच्च न्यायालय फरवरी 2020 की हिंसा से संबंधित गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) मामले में छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति नवीन चावला और न्यायमूर्ति शालिंदर कौर इन मामलों की सुनवाई करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना  
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने सोमवार को झारखंड के देवघर जिले में प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, यह मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसका आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक है। 

पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के संविदा कर्मचारियों ने तीन दिन की हड़ताल शुरू की, बस सेवाएं प्रभावित 
पंजाब रोडवेज और पेप्सू सड़क परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों ने नौकरी नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के कारण राज्य भर में विभिन्न बस अड्डों पर यात्री फंसे रहे। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, पंजाब रोडवेज और पेप्सू सड़क परिवहन निगम (पीआरटीसी) की लगभग 2,800 बसें सड़कों से नदारद रहीं।

HMPV वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्थिति पर नजर है: स्वास्थ्य मंत्री नड्डा
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर कहा कि यह कोई नया वायरस नहीं है। इस वायरस की पहली पहचान साल 2001 में हुई थी। HMPV एक श्वसन वायरस है, जो मुख्यतः बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को प्रभावित करता है। यह मुख्य रूप से खांसने, छींकने या दूषित सतहों के संपर्क से फैलता है। 

PM मोदी ने Charlapalli Railway Station का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में स्थित चर्लापल्ली के नए रेलवे टर्मिनल स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अत्याधुनिक टर्मिनल को 413 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह स्टेशन पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन के साथ यात्रियों को उन्नत सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही, यह सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचेगुडा के मौजूदा टर्मिनलों पर बढ़ते दबाव को कम करने में मदद करेगा।

  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!