Edited By Pardeep,Updated: 08 Jan, 2025 03:32 AM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले 18वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आठ से 10 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और इसका विषय ‘प्रवासी समुदाय का योगदान: विकसित भारत की ओर' है।
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले 18वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आठ से 10 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और इसका विषय ‘प्रवासी समुदाय का योगदान: विकसित भारत की ओर' है।
उधर,देश में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले दो विधेयकों पर विचार करने के लिए गठित संसद की संयुक्त समिति की पहली बैठक बुधवार को होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य पीपी चौधरी की अध्यक्षता वाली इस समिति की पहली बैठक में विधि मंत्रालय के अधिकारी इसके सदस्यों को दोनों प्रस्ताविक कानूनों के प्रावधानों से अवगत कराएंगे।
राजनाथ सिंह मालदीव के रक्षा मंत्री के साथ करेंगे व्यापक वार्ता
भारत द्वारा मालदीव से अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाए जाने के लगभग आठ महीने बाद, द्वीपीय राष्ट्र के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून दोनों देशों के बीच समग्र संबंधों में आए सुधार के बीच सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए बुधवार से तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे। मौमून राष्ट्रीय राजधानी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ व्यापक वार्ता करेंगे।
मोदी आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर विशाखापत्तनम में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि ये परियोजनाएं सतत विकास, औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए सरकार के बड़े जोर का हिस्सा हैं।
वित्त मंत्रालय सूक्ष्म वित्त संस्थानों के साथ करेगा बैठक
वित्त मंत्रालय बुधवार को यहां सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) के साथ बैठक करेगा। गौरतलब है कि क्षेत्र में सभी प्रकार के उधारदाताओं के बीच खराब ऋण और देनदारियों में बढ़ोतरी हो रही है। सूत्रों के अनुसार, वित्तीय सेवा सचिव एमएफआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं।
विधानसभा चुनाव : दिल्ली सरकार ने आचार संहिता के जारी किए निर्देश
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को विभिन्न दिशा-निर्देश जारी कर सरकारी वेबसाइटों पर निर्वाचित सरकार या किसी अन्य पार्टी के राजनेताओं की तस्वीरें और संदर्भ प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी।
दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल, पांच फरवरी को मतदान और आठ को होगी मतगणना
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को चुनावी बिगुल बज गया। यहां की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ फरवरी को की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यहां चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।