PM मोदी ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में शामिल होंगे...शाह महाराष्ट्र भाजपा कार्यकारिणी बैठक को करेंगे संबोधित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Pardeep,Updated: 12 Jan, 2025 04:56 AM

read the major news of the country in morning news brief

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में भाग लेंगे और पूरा दिन इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ बिताएंगे। यह कार्यक्रम बिना राजनीतिक संबंध वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के उनके (प्रधानमंत्री के) प्रयासों का...

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में भाग लेंगे और पूरा दिन इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ बिताएंगे। यह कार्यक्रम बिना राजनीतिक संबंध वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के उनके (प्रधानमंत्री के) प्रयासों का हिस्सा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा है, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती है। 
PunjabKesari
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के साथ रविवार को नासिक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे। पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद यह पहली राज्य कार्यकारिणी की बैठक है।

प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी, अनशन रखा जारी 
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद शनिवार को पटना के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई। हालांकि, किशोर (47) पिछले महीने आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में हुई कथित अनियमितताओं के विरोध में 2 जनवरी को शुरू किए गए आमरण अनशन को जारी रखे हुए हैं। 

युद्ध क्षेत्र जो भी हो, जीत-हार का फैसला जमीन पर ही होगा: सैन्य कमांडर
सेना के पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एम के ने शनिवार को कहा कि युद्ध चाहे किसी भी क्षेत्र में हो, जीत या हार का फैसला जमीन पर ही होगा और रूस-यूक्रेन युद्ध ने इस बात को फिर साबित कर दिया है। 

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का किया आह्वान
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी, 2025 को बिहार बंद का आह्वान किया है। छात्र युवा शक्ति के बैनर तले सुबह 09 बजे से एन आई टी मोड़, बोरिंग रोड चौराहा,राजेंद्र नगर टर्मिनल से छात्र निकलेंगे। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव दिन के 11 बजे दिन से इनकम टैक्स गोलंबर से डांकबांग्ला चौराहे तक बंद कराएंगे।

सीएम यादव लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे राशि 
ध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 12 जनवरी को 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ की राशि अंतरित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मिशन के रूप में साकार करने मुख्यमंत्री डॉ. के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी का ध्येय मंत्र जीवायएएन (ग़रीब, युवा, अन्नदाता और नारी) पर ध्यान है। 

राजस्थान: 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री शर्मा 
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को यहां आयोजित होने वाले ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' में 13 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। शर्मा ‘युवा दिवस' के अवसर पर रविवार को जयपुर स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' में युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौगात देंगे। 

एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम BJP करेगी: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में कहा कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी। हमने यह करके दिखाया है, हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल में धरातल पर किए हैं। 

हिमाचल: मौसम ने बदली करवट, चोटियों में हिमपात, मैदानों में छाया कोहरा 
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदली है। एक सप्ताह बाद प्रदेश का मौसम बिगड़ा है। लाहौल सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर शनिवार को हिमपात हुआ, मैदानों में कोहरा छाया रहा जबकि राजधानी शिमला में शाम के समय बूंदाबांदी हुई। इससे प्रदेश में ठंड में इजाफा हुआ है। रविवार को भी बारिश और हिमपात का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 

महिला हॉकी इंडिया लीग आज से होगी शुरू  
दिल्ली एसजी पाइपर्स रविवार को यहां शुरू होने वाली महिला हॉकी इंडिया लीग (डब्ल्यूएचआईएल) में ओडिशा वॉरियर्स से भिड़ेगी। डब्ल्यूएचआईएल मुकाबले मारंग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में खेले जायेंगे जहां एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर और महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!