Edited By Pardeep,Updated: 06 Feb, 2025 01:32 AM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में आचार्यश्री की समाधि पर श्रद्धा प्रकट करते हुए अष्टधातु से निर्मित 108 चरणों का लोकार्पण एवं समाधि गुरु मंदिर का शिलान्यास करेंगे।
नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में आचार्यश्री की समाधि पर श्रद्धा प्रकट करते हुए अष्टधातु से निर्मित 108 चरणों का लोकार्पण एवं समाधि गुरु मंदिर का शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ के एक दिन के दौरे पर आ रहे गृह मंत्री शाह डोंगरगढ़ जिले में श्री चन्द्रगिरि तीर्थ में आज आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे।
उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार शाम को 10 दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे। भागवत यहां संगठनात्मक मामलों पर संघ के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे और संगठन के भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे।
संसद में आज सोनिया गांधी के खिलाफ आ सकता है विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
आज सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव आ सकता है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की तरफ से ‘सर्वोच्च पद की गरिमा को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक और निंदनीय शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया था।
ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पिता के साथ महाकुंभ पहुंचीं
भारतीय बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के लिए बुधवार को यहां पहुंचीं। महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम बताते हुए उन्होंने कहा कि वह इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज आएंगे अपने गांव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचुर आएंगे। जहां वह एक विवाह समारोह में शामिल होंगे।
निर्वासित आप्रवासियों के परिवारों का दावा : हमें नहीं पता कि परिजन अमेरिका कैसे पहुंचे
अमेरिका से निर्वासित गुजरात के अवैध प्रवासियों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उन्हें नहीं पता कि उनके परिजन अटलांटिक महासागर पार करके अमेरिका कैसे पहुंचे। गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने निर्वासित गुजरातियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और रेखांकित किया कि वे नौकरी या कैरियर की तलाश में विदेश गए थे एवं उन्हें अपराधी के रूप में चित्रित नहीं किया जाना चाहिए। अमेरिका का सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक दोपहर में पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य कांग्रेस नेता पार्टी विधायकों के साथ करेंगे बैठक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए छह फरवरी को पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे।