Edited By Pardeep,Updated: 07 Feb, 2025 01:29 AM
![read the major news of the country in morning news brief](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_01_21_42828607700-ll.jpg)
आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई में हो रही मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पहली बैठक में लिए गए निर्णयों की घोषणा शुक्रवार सुबह की जाएगी। विशेषज्ञों ने ऐसी संभावना जताई है कि एमपीसी लगभग पांच साल के अंतराल के बाद रेपो दर में 0.25 प्रतिशत...
नेशनल डेस्कः आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई में हो रही मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पहली बैठक में लिए गए निर्णयों की घोषणा शुक्रवार सुबह की जाएगी। विशेषज्ञों ने ऐसी संभावना जताई है कि एमपीसी लगभग पांच साल के अंतराल के बाद रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का फैसला कर सकती है। रेपो दर दो साल से 6.50 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है।
उधर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर हैं। जहां वो आज अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे और रात का विश्राम अपने पैतृक गांव में करेंगे।
सिद्धारमैया और येदियुरप्पा के खिलाफ मामलों पर कर्नाटक HC सुनाएगा फैसला
कर्नाटक उच्च न्यायालय शुक्रवार को आरटीआई कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा की रिट याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा, जिसमें एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा उनकी पत्नी पार्वती बी एम को किये गये 14 भूखंडों के आवंटन के सिलसिले में अनियमितताओं के आरोप हैं। इसके अलावा उच्च न्यायालय भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की याचिका पर भी अपना फैसला सुनाने वाला है, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले को रद्द करने का अनुरोध किया है।
आज से शुरू हो रहे सूरजकुंड मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
हरियाणा में आज से शुरू हो रहे 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में 42 देशों के 648 प्रतभागी हिस्सा लेंगे। हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव और सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कला रामचंद्रन ने बृहस्पतिवार को सूरजकुंड मेला परिसर में पत्रकारों को बताया कि यह मेला सात फरवरी से 23 फरवरी तक चलेगा जिसमें 42 देशों के 648 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
नए आयकर विधेयक में लंबे वाक्य, प्रावधान नहीं होंगे, आज मंत्रिमंडल में रखे जाने की संभावना
अगले सप्ताह संसद में पेश किए जाने वाले नए आयकर विधेयक में लंबे वाक्य, प्रावधान और स्पष्टीकरण नहीं होंगे। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नया आयकर विधेयक छह दशक पुराने आयकर अधिनियम, 1961 की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है।
महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जाएंगे गुजरात के सीएम
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सात फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पटेल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला 2025 का शुक्रवार को दौरा करेंगे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार के विरुद्ध कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ अत्यंत अपमानजनक व्यवहार हुआ है और इसको लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है और सरकार इस मामले में चुप है इसलिए पार्टी कार्यकर्ता आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
साले की शादी में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे निक जोनास
अमेरिकी गायक-अभिनेता निक जोनास अपने साले सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के समारोहों में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंचे। निक, भारतीय अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा के पति हैं। प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ का शुक्रवार को अभिनेत्री नीलम उपाध्याय से विवाह होगा।