Edited By Pardeep,Updated: 13 Feb, 2025 03:18 AM
![read the major news of the country in morning news brief](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_03_17_18255161300-ll.jpg)
सरकार बृहस्पतिवार को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश करेगी। आयकर कानून को समेकित एवं संशोधित करने मकसद से विधेयक को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
नेशनल डेस्कः सरकार बृहस्पतिवार को लोकसभा में आयकर विधेयक, 2025 पेश करेगी। आयकर कानून को समेकित एवं संशोधित करने मकसद से विधेयक को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर विधेयक, 2025 पेश करेंगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/03_18_20813767700.jpg)
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद से यह पीएम मोदी की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच अत्याधुनिक सैन्य तकनीकों के हस्तांतरण पर बातचीत हो सकती है। दोनों देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को लेकर एक नए समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
आज पेश होगी वक्फ बिल पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट
लोकसभा में गुरुवार को वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश की जाएगी। लोकसभा के अध्यक्ष को सौंपी गई जेपीसी की रिपोर्ट में देश भर की विवादित वक्फ संपत्तियों के मामले का भी विस्तृत ब्योरा दिया गया है।
किसान नेता बलदेव सिरसा को अस्पताल में भर्ती कराया गया
वरिष्ठ किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को बुधवार को खनौरी प्रदर्शन स्थल पर दिल से जुड़ी समस्या के कारण पटियाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। खनौरी में मौजूद किसान नेताओं ने बताया कि सिरसा कई महीनों से किसानों के प्रदर्शन में शामिल रहे हैं। सिरसा ने बुधवार सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें पटियाला के राजकीय राजिंद्र अस्पताल ले जाया गया।
टीएमसी सांसद राष्ट्रपति मुर्मू से कर सकते हैं मुलाकात
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में करीब 12 सांसद शामिल होंगे। उसने बताया कि बैठक का समय अभी तय नहीं हुआ है और इसका एजेंडा भी ज्ञात नहीं है।
कैप्टन करमजीत बख्शी का पार्थिव शरीर रांची लाया गया, आज होगा अंतिम संस्कार
जम्मू में आईईडी विस्फोट में जान गंवाने वाले कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर बुधवार शाम यहां लाया गया। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर कैप्टन बख्शी को श्रद्धांजलि दी। एक अधिकारी ने बताया कि पार्थिव शरीर को रामगढ़ कैंट स्थित पंजाब रेजिमेंट सेंटर ले जाया जाएगा। अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को राज्य के हजारीबाग जिले में उनके पैतृक स्थान पर होगा।
महाकुंभ पहुंचीं मैरीकॉम, बोलीं- मुख्यमंत्री योगी ने खिलाड़ियों के लिए बनाया बेहतरीन माहौल
क्रीड़ा भारती और टीवाईसी द्वारा आयोजित 'खेल महाकुंभ' के सातवें दिन बुधवार को ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरीकॉम भी शामिल हुईं। खेल संवाद संगम के संवाद सत्र में चर्चा करते हुये पूर्व राज्यसभा सदस्य और कई बार विश्व विजेता रहीं महिला मुक्केबाज मैरीकॉम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को बहुत समर्थन दिया है, अब पदक लाने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों की है।