Realme ने भारत में लॉन्च किए शानदार ईयरबड्स, बस चुकानी पड़ेगी  इतनी कीमत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Mar, 2025 10:08 AM

realme buds air 7 launched in india

Realme ने भारत में अपने नए TWS (True Wireless Stereo) ईयरबड्स Realme Buds Air 7 को लॉन्च कर दिया है। ये ईयरफोन्स एक सिंगल चार्ज पर 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करते हैं और केस के साथ कुल 52 घंटे तक प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। इसके अलावा इनमें...

गैजेट डेस्क. Realme ने भारत में अपने नए TWS (True Wireless Stereo) ईयरबड्स Realme Buds Air 7 को लॉन्च कर दिया है। ये ईयरफोन्स एक सिंगल चार्ज पर 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करते हैं और केस के साथ कुल 52 घंटे तक प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। इसके अलावा इनमें IP55 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग भी है, जिससे ये पानी और धूल से बचाव प्रदान करते हैं।

Realme Buds Air 7 की कीमत और उपलब्धता

PunjabKesari


Realme Buds Air 7 की कीमत भारत में 3,299 रुपये तय की गई है। हालांकि, ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ इन्हें 2,799 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। इनकी सेल 24 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ये ईयरफोन्स Ivory Gold, Lavender Purple और Moss Green कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे। आप इन्हें Flipkart, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

Realme Buds Air 7 में 12.4mm के डायनामिक ब्रास ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो N52 नियोडाइमियम मैग्नेट्स और कॉपर SHTW कॉइल्स के साथ आते हैं। ये ईयरफोन्स Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट करते हैं। साथ ही ये 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो को भी सपोर्ट करते हैं। कॉल नॉइज रिडक्शन के लिए इनमें एक छह-माइक सिस्टम भी दिया गया है, जिससे कॉल्स पर आवाज़ स्पष्ट रहेगी।

PunjabKesari

इनमें Bluetooth 5.4 का सपोर्ट है और ये SBC, AAC और LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं। डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ, इन ईयरफोन्स में Swift Pair और Google Fast Pair भी मौजूद है। ये Realme Link ऐप के साथ कम्पैटिबल हैं और 45ms तक लो लेटेंसी प्रदान करते हैं, जो खासतौर पर गेमिंग के लिए उपयोगी होगा। इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं, जिससे आप प्ले, पॉज़, वॉल्यूम और कॉल कंट्रोल कर सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंग

Realme Buds Air 7 में हर ईयरबड में 62mAh बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 480mAh की बैटरी दी गई है। बिना ANC के 50% वॉल्यूम पर ये ईयरबड्स एक सिंगल चार्ज पर 13 घंटे तक चल सकते हैं। केस के साथ इनका कुल प्लेबैक टाइम 52 घंटे तक पहुंच जाता है। इसके अलावा 10 मिनट की क्विक चार्जिंग से 10 घंटे का यूज़ भी मिल सकता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!